सालाना उर्स पर चादरपोशी

बाबा पीरमोहम्मद साह बाबा के मजार पर उमड़ी भीड़फोटो: 12(चादर पोशी करते लोग)प्रतिनिधि, जमुईनगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार मुहल्ले में बाबा पीरमोहम्मद साह उर्फ अली साह बाबा के मजार पर 22 नबंवर को सालाना उर्स का आयोजन धूम-धाम से किया गया. मौके पर श्रद्धालु लोगों ने अली साह बाबा के मजार पर चादरपोशी, प्रसाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

बाबा पीरमोहम्मद साह बाबा के मजार पर उमड़ी भीड़फोटो: 12(चादर पोशी करते लोग)प्रतिनिधि, जमुईनगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार मुहल्ले में बाबा पीरमोहम्मद साह उर्फ अली साह बाबा के मजार पर 22 नबंवर को सालाना उर्स का आयोजन धूम-धाम से किया गया. मौके पर श्रद्धालु लोगों ने अली साह बाबा के मजार पर चादरपोशी, प्रसाद आदि चढ़ा कर सुख-समृद्धि का कामना किया. छोटी मस्जिद पर पुरानी बाजार के खादिम ने बताया कि यहां प्रत्येक वर्ष 22 नवंबर को उर्स का आयोजन किया जाता है और इस मजार की खासियत यह है कि यहां जो भी सच्चे दिल से दुआ करता है उनका मुराद अवश्य पूरा होता है. यहां औलाद की प्राप्ति के लिए अधिक श्रद्धालु मन्नत मांगते है. उन्होंने बताया कि बाबा के मजार से मन्नत पूरी होने के बाद लोग चादरपोशी करते है. इसके साथ ही बताया कि सालाना उर्स के अवसर पर स्थानीय लोगों का भरपूर सहयोग मिलता है. उर्स के अवसर पर चादरपोशी के उपरांत मिलाद भी किया जाता है और जमुई क्षेत्र के लोगों के सलामती के लिए दुआ किया जाता है.

Next Article

Exit mobile version