बूथ स्तर पर कार्यकर्ता नियुक्त

जमुई . भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर लोगों को नाम जोड़ने,हटाने व नाम एवं पता में शुद्धि करने के लिए सहयोग करने हेतु एक-एक अभिकर्ता नियुक्त किया जा रहा है. उक्त बातों की जानकारी जिला मंत्री सोनेलाल पासवान ने दी. श्री पासवान ने बताया कि इसी कड़ी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

जमुई . भारतीय जनता पार्टी की ओर से चुनाव आयोग के निर्देशानुसार प्रत्येक बूथ पर लोगों को नाम जोड़ने,हटाने व नाम एवं पता में शुद्धि करने के लिए सहयोग करने हेतु एक-एक अभिकर्ता नियुक्त किया जा रहा है. उक्त बातों की जानकारी जिला मंत्री सोनेलाल पासवान ने दी. श्री पासवान ने बताया कि इसी कड़ी में सिकंदरा विधानसभा के सभी मतदान केंद्रों पर भाजपा नेता हरदेव सिंह द्वारा बीएलए की नियुक्ति की गयी है और ये बीएलए लोगों को नाम जोड़वाने, हटवाने तथा शुद्ध करवाने में पर्याप्त सहयोग करेंगे. उन्होंने लोगों से मतदाता सूची में अपने परिवार के छूटे हुए सदस्यों का नाम अवश्य जुड़वायें.

Next Article

Exit mobile version