मतदाता सूची में नाम शुद्धि करण के लिए विशेष अभियान दिवस का आयोजन

दावा-आपत्ति को लेकर लिया आवेदनफोटो,नं.- 10(लोगों से आवेदन लेते बीएलओ )जमुई . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को जिले के सभी 1126 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व नाम एवं पता में शुद्धि करने के लिए लोगों से दावा-आपत्ति के तहत आवेदन लिया गया. इस बाबत जानकारी देते […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 23, 2014 7:02 PM

दावा-आपत्ति को लेकर लिया आवेदनफोटो,नं.- 10(लोगों से आवेदन लेते बीएलओ )जमुई . भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार रविवार को जिले के सभी 1126 मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व नाम एवं पता में शुद्धि करने के लिए लोगों से दावा-आपत्ति के तहत आवेदन लिया गया. इस बाबत जानकारी देते हुए जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी मोद नारायण झा ने बताया कि एक जनवरी 2015 को जो भी युवाक-युवती 18 वर्ष की आयु पूरी करते हैं वे मतदाता सूची में अपना नाम अवश्य जुड़वा लें. मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने व नाम एवं पता में शुद्धि करने के लिए 9 नवंबर को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया था. और पुन: दूसरी बार 23 नवंबर को विशेष अभियान दिवस का आयोजन किया गया है. उन्होंने बताया कि प्रपत्र 6 के माध्यम से कोई भी 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के लोग मतदाता सूची में अपना नाम जोड़वा सकते है. जबकि प्रपत्र 7 के माध्यम से अपना नाम हटा सकते हैं. जबकि प्रपत्र 8 के माध्यम से अपना नाम व पते में सुधार करवा सकते है. आगामी एक दिसंबर तक मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने व शुद्ध किया जायेगा. मतदाता सूची के अंतिम प्रारूप का प्रकाशन 15 जनवरी 2015 को किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version