सतगावां : उत्तराखंड में जो कुछ भी हुआ है, उसे कोई नहीं भूल सकता. वहां फंसे लोगों को बचाने में लगे सेना के जवान जिस बहादुरी का परिचय दे रहे हैं, उसे भी कोई नहीं भूल सकता.
राहत व बचाव कार्य में लगा सेना का हेलीकॉप्टर मंगलवार को क्रैश हो गया. कई जवान मारे गये. मरने वालों में एक सतगावां का लाल भी था. आइटीबीपी का जवान संतोष कुमार पासवान (पिता देवनारायण पासवान) कटैया पंचायत के भखरा का रहने वाला था. उसकी मौत की खबर उसके परिजनों को अभी भी पूरी तरह नहीं मिल पायी है.
हालांकि संतोष के पिता व माता को अभी भी अहसास है कि उनका बेटा संकट में है, मरा नहीं है. प्रभात खबर की टीम जब संतोष के घर पहुंची, तो उसकी मां एक ही सवाल करती रही हमार बबुआ के की होल है. हमार बबुआ के की हाल है. मां देवंती देवी इसके बाद रोती रही. उनकी आंखों से बह रहे आंसू को देख गांव के लोग भी गमगीन हैं. लोगों को विश्वास ही नहीं हो रहा है कि यहां के लाल की मौत हो गयी है.
– सुधीर सिंह –