शांता को मिला जिंदगी भर का गम
सोनो . स्थानीय बाजार के समीप सरकारी सहायता से मिले इंदिरा आवास गुजर-बसर कर रहे गरीब व महादलित परिवार की 25 वर्षीय शांति देवी को पति व पूत्र की मौत ने जिंदगी भर का गम दे दिया. चार दिन पूर्व 19 नवंबर को अपने बीमार पुत्र रवि की मौत के सदमे से शांता उबर भी […]
सोनो . स्थानीय बाजार के समीप सरकारी सहायता से मिले इंदिरा आवास गुजर-बसर कर रहे गरीब व महादलित परिवार की 25 वर्षीय शांति देवी को पति व पूत्र की मौत ने जिंदगी भर का गम दे दिया. चार दिन पूर्व 19 नवंबर को अपने बीमार पुत्र रवि की मौत के सदमे से शांता उबर भी नहीं पायी थी कि रविवार रात्रि को उसके बीमार पति ने भी उसका साथ छोड़ते हुए दुनिया को अलविदा कह दिया. पुत्र की मौत से आहम शांता पति के मौत की खबर सुन कर सन्न रह गयी है.