केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने की हुसैनाबाद में सभा, कहा भाजपा ही राज्य की बदलेगी तसवीर

हुसैनाबाद (पलामू) : भाजपा ही झारखंड की तसवीर व तकदीर बदल सकती है. इसके लिए स्थायी सरकार की जरूरत है. राज्य हित में फैसला लेकर झारखंड को संवारने की दिशा में फैसला आपको लेना है. उक्त बातें भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुश्वाहा ने प्रत्याशी कामेश्वर कुश्वाहा के पक्ष में हुसैनाबाद के खादी भंडार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 2:07 AM

हुसैनाबाद (पलामू) : भाजपा ही झारखंड की तसवीर व तकदीर बदल सकती है. इसके लिए स्थायी सरकार की जरूरत है. राज्य हित में फैसला लेकर झारखंड को संवारने की दिशा में फैसला आपको लेना है. उक्त बातें भाजपा सरकार के केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुश्वाहा ने प्रत्याशी कामेश्वर कुश्वाहा के पक्ष में हुसैनाबाद के खादी भंडार मैदान में चुनावी सभा में कही.

उन्होंने कहा की देश भाई नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विश्व पटल पर नाम स्थापित करने में आगे हुआ है. आज विश्व के लोग भारत के बातों को ध्यान से सुन रहे हैं. जरूरत है राज्य का अपेक्षित विकास नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हो. इसके लिए आपको अहम भूमिका निभानी है. उन्होंने मायावती को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उतर प्रदेश में शून्य पर आउट होने के बाद अन्य राज्यों में जमीन तलाश रही हैं, लेकिन लोग नकार चुके हैं.

उन्होंने कहा की राज्य की दुर्गति के लिए राजद, कांग्रेस व झामुमो जिम्मेवार हैं. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी कामेश्वर कुश्वाहा को कमल निशान पर बटन दबा कर विजय बनाने की अपील की. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष नागेंद्र उपाध्याय व संचालन पार्टी के प्रदेश के कार्य समिति सदस्य राम प्रवेश सिंह ने किया. कार्यक्रम में सासाराम विधायक जवाहिर प्रसाद, रजाैली विधायक कन्हैया रजवार, ललन कुमार सिंह, विरेंद्र सिंह, प्रेमतोष सिंह, अशोक सिंह, पुरुषोत्तम सिंह, नपं अध्यक्ष रामेश्वर राम, मधुलता रानी, प्रेम लता देवी समेत कई लोग मौजूद थे.

स्थायी सरकार से विकास: रघुवर

खरौंधी/केतार(गढ़वा).भवनाथपुर से भाजपा प्रत्याशी अनंत प्रताप देव के पक्ष में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवर दास ने खरौंधी व केतार में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राज्य में भाजपा की स्थायी सरकार बनती है, तो खरौंधी व केतार प्रखंड को विकसित प्रखंड बनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि इसके अलावा पारा शिक्षकों का मानदेय बढ़ाने, पेयजल एवं सिंचाई की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए भाजपा को वोट देकर स्थायी सरकार बनाने में मदद कर सहयोग करें. श्री दास ने कहा कि 14 वर्ष से झारखंड में जोड़-तोड़ की सरकार से राज्य कुपोषित बच्चों की तरह जी रहा है. उन्होंने पूर्व मंत्री भानु प्रताप शाही पर वार करते हुए कहा कि कुछ लोग मंत्री बनने के बाद घोटाला करके जेल की हवा खाये, जिससे राज्य की छवि धूमिल हुई. कार्यक्रम को जिलाध्यक्ष रघुराज पांडेय, बसंत कुमार यादव, गीता देवी, उमेंद्र कुमार यादव एवं राजू सिंह ने भी संबोधित किया. इस मौके पर रामचंद्र सिंह, कामता प्रसाद, रामकृपाल द्विवेदी, देवदत्त प्रसाद, रामखेलावन पासवान, धर्मराज पासवान उपस्थित थे.

राज्य में बहुमत की सरकार बनायेगी भाजपा: मनोज

प्रतापपुर : भोजपुरी गायक सह भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को प्रतापपुर हाइ स्कूल मैदान में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि झारखंड में 55-60 सीटों पर जीत दर्ज कर भाजपा बहुमत की सरकार बनायेगी़ उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि झारखंड में खिचड़ी सरकार बनाने के लिए राहुल गांधी झारखंड का दौरा कर रहे हैं़ भाजपा को सांप्रदायिक पार्टी कहने वाली पार्टियों ने कश्मीर की सुध कभी नहीं ली. श्री तिवारी ने इस दौरान भोजपुरी गीत गाकर उपस्थित लोगों को खूब झूमाया़ गीत के माध्यम से भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की़ श्री तिवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर प्रतापपुर आये हैं. श्री तिवारी ने कहा कि पार्टी प्रत्याशी जयप्रकाश भोक्ता के चुनाव जीतने के बाद ढोल व झाल के साथ प्रतापपुर आकर गीत गाकर वोट का कर्ज उतारेंग़े उन्होंने स्वच्छ झारखंड बनाने की बात कही़ इस मौके पर सांसद सुनील सिंह, युगल किशोर खंडेलवाल, सूबेदार पासवान, अशोक कुमार, सर्वजीत सिंह, रामाधार प्रसाद सिंह, गणोश प्रसाद, किशोर यादव, वीरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

स्थायी सरकार के लिए भाजपा एक मात्र विकल्प: कड़िया मुंडा

कुचाई : विकास और स्थायी सरकार के लिए भाजपा ही एकमात्र विकल्प है. अस्थिर सरकार के कारण ही झारखंड का अपेक्षित विकास नहीं हो सका. केंद्र व राज्य में एक ही पार्टी की सरकार बनने से योजनाओं को क्रियान्वित करने में सहूलियत होगी. उक्त बातें खूंटी के सांसद सह पूर्व केंद्रीय मंत्री कड़िया मुंडा ने खरसावां दौरे के क्रम में कही. श्री मुंडा ने रविवार को कुचाई प्रखंड के बांडी, सेगोई, अरुवां, जोजोहातु, दलभंगा समेत कुचाई व खरसावां के कई गांवों का दौरा कर भाजपा प्रत्याशी अजरुन मुंडा के पक्ष में चुनाव प्रचार किया. उन्होंने कहा कि झंझावतों से बाहर निकलने का समय आ गया है. बेहतर भविष्य के लिये भाजपा एक मात्र विकल्प है. मौके पर नवकिशोर सिंहदेव, प्रदीप सिंहदेव, ज्ञानी साहू, विवेकानंद प्रधान, उदय सिंहदेव, नयन नायक, सुशील षाड़ंगी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version