23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान की ओर बढ़े दलों के लश्कर

रांची : राज्य में पहले चरण के प्रचार का शोर थम गया है. पलामू के बाद राजनीति अब कोल्हान के साथ-साथ दक्षिणी छोटानागपुर शिफ्ट करेगी. कोल्हान के 13 सीटों की बारी दूसरे चरण में ही है. दूसरे चरण में 20 सीटों पर चुनाव होना है. इन क्षेत्रों में भाजपा-झाममो का दबदबा रहा है. 20 सीटों […]

रांची : राज्य में पहले चरण के प्रचार का शोर थम गया है. पलामू के बाद राजनीति अब कोल्हान के साथ-साथ दक्षिणी छोटानागपुर शिफ्ट करेगी. कोल्हान के 13 सीटों की बारी दूसरे चरण में ही है. दूसरे चरण में 20 सीटों पर चुनाव होना है. इन क्षेत्रों में भाजपा-झाममो का दबदबा रहा है. 20 सीटों में से 13 सीटें फिलहाल इन दोनों पार्टियों के पास है.

भाजपा के पास आठ और झामुमो के पास पांच सीटें हैं. अपना आधार बनाये रखने के लिए दोनों ही पार्टियों को ताकत दिखानी होगी. कांग्रेस को भी अपनी पुरानी जमीन पर कब्जा करना है. फिलहाल कांग्रेस के पास दो सीटें हैं. दूसरे चरण में भाजपा के अजरुन मुंडा, रघुवर दास, सरयू राय जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा दावं पर है, तो झामुमो के चंपई सोरेन जैसे खिलाड़ी मैदान में होंगे. दूसरे चरण के चुनाव में झामुमो के पास जोबा मांझी जैसे नेताओं का साथ मिलेगा. कांग्रेस की गीताश्री उरांव के भाग्य का फैसला होना है. दूसरे चरण में चुनावी मिजाज उफान पर होगा. भाजपा, झामुमो, कांग्रेस के साथ-साथ झाविमो भी चुनावी कोण बनायेगा.

सिंगल मैन पार्टियों का भी जलवा

दूसरे चरण में सिंगल मैन पार्टियों का भी जलवा होगा. मधु कोड़ा, गीता कोड़ा, बंधु तिर्की, एनोस एक्का जैसे नेताओं के जनाधार वाले क्षेत्रों में बड़ी पार्टियों को टकराना होगा. इन नेताओं का अपने-अपने इलाके में पैठ है. मधु कोड़ा, गीता कोड़ा की पकड़ कोल्हान में है, तो बंधु तिर्की-एनोस एक्का दक्षिणी छोटानागपुर में भाजपा, झामुमो और कांग्रेस जैसी पार्टियों का खेल बिगाड़ सकते हैं. इनके विधानसभा क्षेत्र में दूसरे दलों को कड़ी चुनौती मिलेगी. वहीं इस चुनाव में जदयू से तमाड़ से विधायक रहे राजा पीटर भी बतौर निर्दलीय मैदान में होंगे.

प्रवासी कार्यकर्ताओं ने पलामू क्षेत्र छोड़ा

रांची. भाजपा अब दूसरे चरण की तैयारी में जोर शोर जुट गयी है. पहले चरण का प्रचार रविवार को समाप्त हो गया है. पिछले एक माह से 13 विधानसभाओं में जमे भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता अब क्षेत्र छोड़ चुके हैं. उन्हें अब कोल्हान की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. कार्यकर्ता पलामू से कोल्हान शिफ्ट हो गये हैं. इधर भाजपा के स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम में भी तय किये जा रहे हैं. पहले चरण के चुनाव के दिन (25 नवंबर) को चाईबासा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा होगी. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सोमवार को दो दिवसीय दौरे पर फिर झारखंड आयेंगे. दोनों नेता एक दर्जन से अधिक चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे. प्रथम चरण के चुनाव से पहले भी दोनों नेताओं ने 15 चुनावी सभाओं को संबोधित किया था. पार्टी की ओर से अन्य केंद्रीय मंत्रियों के कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. दूसरे चरण में कोल्हान समेत 20 सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में सभी प्रवासी कार्यकर्ताओं को अलग-अलग विधानसभा का जिम्मा सौंपा गया है. प्रवासी कार्यकर्ताओं की मदद के लिए स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी साथ में लगाया गया है.

दूसरे चरण में यहां-यहां होना है चुनाव

बहरागोड़ा, घाटशिला, पोटका, जुगसलाई, जमशेदपुर पूर्वी, जमशेदपुर पश्चिमी, सरायकेला, चाईबासा, मंझगांव, जगन्नाथपुर, मनोहरपुर, चक्रधरपुर, खरसावां, तमाड़, तोरपा, खूंटी, मांडर, सिसई, सिमडेगा, कोलेबिरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें