नक्सलियों के टारगेट पर प्रदीप बलमुचु व चंपई सोरेन

रांची : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के मयूरभंज जोनल कमेटी ने प्रदीप बलमुचु, चंपई सोरेन और नासुस अध्यक्ष शंकर हेम्ब्रोम को टारगेट में रखा है. इस बात की सूचना पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को मिली है. सूचना के बाद स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने तीनों की सुरक्षा कड़ी करने के संबंध में सभी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 24, 2014 2:30 AM

रांची : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के मयूरभंज जोनल कमेटी ने प्रदीप बलमुचु, चंपई सोरेन और नासुस अध्यक्ष शंकर हेम्ब्रोम को टारगेट में रखा है. इस बात की सूचना पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों को मिली है. सूचना के बाद स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने तीनों की सुरक्षा कड़ी करने के संबंध में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को रिपोर्ट भेजी है.

स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने पुलिस अफसरों को बताया है कि नक्सलियों की ओर से विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की घोषणा की गयी है. इस दृष्टिकोण से नेताओं की सुरक्षा अति आवश्यक है, ताकि कोई अप्रिय घटना नहीं घटे. स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने पुलिस अफसरों को यह भी बताया है कि पिछले 10 नवंबर को गुड़ाबंधा स्थित फुटबॉल स्टेडियम मैदान में परचा बांटने के दौरान एक नक्सली गुही राम को पकड़ा गया था. नक्सलियों द्वारा परचा बांटे जाने के कारण आम लोगों के बीच काफी खौफ है.

नक्सलियों की कोशिश है कि चुनाव के दौरान लोगों में नक्सलियों का भय बना रहे और मतदान केंद्र तक वे वोट देने के लिए नहीं पहुंच पायें. स्पेशल ब्रांच के अधिकारियों ने सभी जिलों के एसपी को यह भी निर्देश दिया है नक्सली अपने किसी मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाये, इसे देखते हुए नक्सलियों के खिलाफ कारगर कार्रवाई की जाये.

Next Article

Exit mobile version