लाठी से पीट कर पत्नी की हत्या

बानो(सिमडेगा) : बानो थाना क्षेत्र के बड़काडइल पहानटोली में पति ने पत्नी को लाठी से पीट कर हत्या कर दी. सोमवार की रात शालू बागे व पति सागु बागे के बीच किसी बात को कहा सुनी हो गयी. आवेश में आ कर सागु बागे ने लाठी से पीट कर पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:32 PM

बानो(सिमडेगा) : बानो थाना क्षेत्र के बड़काडइल पहानटोली में पति ने पत्नी को लाठी से पीट कर हत्या कर दी. सोमवार की रात शालू बागे व पति सागु बागे के बीच किसी बात को कहा सुनी हो गयी.

आवेश में आ कर सागु बागे ने लाठी से पीट कर पत्नी की हत्या कर दी. जानकारी मिलते ही पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में करते हुए हत्या के आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

सतबरवा (पलामू) त्न प्रखंड कार्यालय में प्रमुख उर्मिला कुमारी के नेतृत्व में मंगलवार को बैठक हुई. संचालन बीडीओ रामनरेश ने किया. बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. वहीं वन विभाग, बाल विकास परियोजना, पेयजल व स्वच्छता विभाग, बैंक व जनवितरण प्रणाली के किसी भी प्रतिनिधि के उपस्थित नहीं होने पर नाराजगी जतायी गयी.

Next Article

Exit mobile version