25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद का जिले में व्यापक असर

सिमडेगा : जिले में पीएलएफआई द्वारा आहूत कथित बंद का व्यापक असर रहा. भारी वाहन व यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. अचानक बंद की घोषणा के कारण लोग जहां तहां फंसे रह गये. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को इधर उधर भटकते हुए देखा गया है. सरकारी दफ्तर […]

सिमडेगा : जिले में पीएलएफआई द्वारा आहूत कथित बंद का व्यापक असर रहा. भारी वाहन व यात्री बसों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा. अचानक बंद की घोषणा के कारण लोग जहां तहां फंसे रह गये. यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. यात्रियों को इधर उधर भटकते हुए देखा गया है.

सरकारी दफ्तर खुले रहे किंतु लोगों की उपस्थिति काफी कम रही. मंगलवार होने के कारण दुकानें स्वत: बंद रही. सब्जी मार्केट भी बंद रहा . ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी बेचने वाले नहीं आये. परिणाम स्वरूप सब्जी की दामों में तेजी देखी गयी. विभिन्न हाट बाजारों में भी बाजार करने वालों की उपस्थिति कम रही. न्यायालय व प्रखंड कार्यालय में भी सन्नाटा पसरा रहा.

बस स्टैंड में सन्नाटा रहा तथा सड़कें वीरान रहीं. दहाड़ी मजदूर व रिक्शा चालक शहर तक आये किंतु रोजगार नहीं मिलने के कारण बैरंग ही घर लौट गये. जिले के विभिन्न प्रखंड कोलेबिरा, बानो, जलडेगा, बोलबा, ठेठइटांगर, कुरडेग, केरसई , बांसजोर, पाकरटांड़ प्रखंड में भी बंद का व्यापक असर देखा गया. बानो में ट्रेनों का परिचालन सुचारू रहा. सभी ट्रेनें समय से आयी तथा समय से गयी. समाचार लिखे जाने तक कहीं से अप्रिय घटना की सूचना नहीं थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें