श्रद्धांजलि रथ जमुई पहुंचा
फोटो,नं.- 7 (रथ के साथ रालोसपा कार्यकर्ता )जमुई : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का श्रद्धांजलि रथ सोमवार को जिला प्रभारी सह प्रदेश सचिव हिमांशु पटेल के नेतृत्व में जमुई पहुंचा. जमुई पहुंचने के पश्चात जिलाध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि रथ का भव्य स्वागत किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते […]
फोटो,नं.- 7 (रथ के साथ रालोसपा कार्यकर्ता )जमुई : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी का श्रद्धांजलि रथ सोमवार को जिला प्रभारी सह प्रदेश सचिव हिमांशु पटेल के नेतृत्व में जमुई पहुंचा. जमुई पहुंचने के पश्चात जिलाध्यक्ष अरुण कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि रथ का भव्य स्वागत किया. मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस रथ को 8 नवंबर 2014 को पटना के शहीद स्मारक से रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया है. 19 अक्तूबर 1994 को जंगलराज से त्रस्त होकर कई समाजवादी नेताओं ने जॉर्ज फर्नाडीश के नेतृत्व में बिहार में कायम जंगलराज के खात्मे के लिए समता पार्टी का निर्माण किया था. इस जंगलराज के संघर्ष के दौरान समता पार्टी के लगभग 300 साथी मारे गये थे. उन्होंने कहा कि यह बड़े दु:ख की बात है कि उसी समता पार्टी के गर्भ से राजनीति में आये नीतीश कुमार ने अपनी सरकार बचाने के लिए जंगलराज के अगुवा लालू प्रसाद यादव से समझौता कर लिया. नीतीश कुमार सत्ता के मद में इस कदर अंधे हो गये है कि उन्हें कुछ दिखाई नहीं पड़ रहा है. जिलाध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि इस श्रद्धांजलि रथ के साथ तीन दिनों तक जंगलराज के दौरान मारे गये कार्यकर्ताओं के परिजनों से हमलोग मुलाकात करके श्रद्धांजलि देंगे और जनता के बीच नीतीश कुमार के काले कारनामों को उजागर करने का काम करेंगे. इस अवसर पर आदित्य प्रसाद कुशवाहा,सदानंद महतो,मुरारी मंडल,मुनेश्वर महतो समेत राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.