संतमत सत्संग का अधिवेशन नौ को
चकाई. जिला संतमत सत्स्ंाग का 23 वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन प्रखंड क्षेत्र के बामदह पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में आगामी 9 दिसबंर को आयोजित किया गया है. अधिवेशन में परम पूज्य स्वामी चतुरानंदजी महाराज, स्वामी वेदानंद जी महाराज एवं स्वामी योगानंद जी महाराज सहित वरिष्ठ साधु महात्माओं का आगमन होगा. दो दिवसीय अधिवेशन में […]
चकाई. जिला संतमत सत्स्ंाग का 23 वां दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन प्रखंड क्षेत्र के बामदह पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में आगामी 9 दिसबंर को आयोजित किया गया है. अधिवेशन में परम पूज्य स्वामी चतुरानंदजी महाराज, स्वामी वेदानंद जी महाराज एवं स्वामी योगानंद जी महाराज सहित वरिष्ठ साधु महात्माओं का आगमन होगा. दो दिवसीय अधिवेशन में भजन स्तुति,विनती, पाठ एवं प्रवचन की धारा बहेगी. आयोजन समिति के बलदेव दास एवं श्रीकांत दास ने बताया की अधिवेशन में बिहार,बंगाल एवं झारखंड के करीब पांच हजार श्रद्घालु भाग लेगें. अधिवेशन को सफल बनाने हेतु तैयारी जोरो पर है.