चिकित्सक पर गलत दवा व लापरवाही का प्राथमिकी दर्ज सोनो . अपने 6 वर्षीय बीमार पुत्र रवि को खोने के बाद रविवार क ो पिता पिंटू राम मेहता भी इस दुनिया से चल बसा. पीलिया से ग्रस्त पिंटू की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. सोनो निवासी इस महादलित परिवार पर मानो पहाड़ गिर गया. दरअसल पिंटू विगत दो सप्ताह से बीमार था. इस दौरान उसका पुत्र रवि भी सर्दी, जुकाम व बुखार से ग्रसित हो गया था. दोनों पिता-पुत्र का इलाज गत 17 नवंबर को स्थानीय मां नेतुला क्लिनिक में डॉ उमेश कुमार द्वारा किया गया. इसी दौरान 19 नवंबर को शाम में पिता-पुत्र की हालत बिगड़ने लगी और देखते ही देखते 6 वर्षीय रवि की मौत हो गयी. परिजनों ने इलाज कर रहे चिकित्सक पर गलत इलाज व गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए पुत्र की मौत क ा जिम्मेवार चिकित्सक को मान बैठा और प्रशासन से इस बाबत शिकायत की. हंगामे के बीच गत 21 नवंबर को बीडीओ अशोक कुमार,सीओ राजीव कुमार,थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु ने चिकित्सक के क्लिनिक व आवास पर छापेमारी किया था. परंतु चिकित्सक नहीं मिले. उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. परिजनों को सहायता राशि देने के बाद प्रशासन ने मृतक रवि के बीमार पिता पिंटू राम मेहता को एंबुलेंस मंगा कर फौरन स्थानीय अस्पताल भेजा. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जमुई रेफर कर दिया गया था. पिंटू की नाजुक स्थिति को देखते हुए जमुई से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था. अंतत: पिंटू भी इस दुनिया को अलविदा कह गया.
पुत्र के बाद इलाजरत पिता की मौत
चिकित्सक पर गलत दवा व लापरवाही का प्राथमिकी दर्ज सोनो . अपने 6 वर्षीय बीमार पुत्र रवि को खोने के बाद रविवार क ो पिता पिंटू राम मेहता भी इस दुनिया से चल बसा. पीलिया से ग्रस्त पिंटू की मौत पीएमसीएच में इलाज के दौरान हो गयी. सोनो निवासी इस महादलित परिवार पर मानो पहाड़ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement