भागीदारी पर बैठक बेनतीजा रही
आसनसोल: आसनसोल नगर निगम बोर्ड के कांग्रेसी पार्षदों ने बुधवार को निगम के सभागार में बैठक की. लेकिन 28 जून को होनेवाली बोर्ड बैठक में भागीदारी करने के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हो सका. इसके लिए उपमेयर अमरनाथ चटर्जी व एमएमआइसी रविउल इसलाम को मेयर तापस बनर्जी से बैठक करने के लिए अधिकृत किया […]
आसनसोल: आसनसोल नगर निगम बोर्ड के कांग्रेसी पार्षदों ने बुधवार को निगम के सभागार में बैठक की. लेकिन 28 जून को होनेवाली बोर्ड बैठक में भागीदारी करने के मुद्दे पर कोई फैसला नहीं हो सका. इसके लिए उपमेयर अमरनाथ चटर्जी व एमएमआइसी रविउल इसलाम को मेयर तापस बनर्जी से बैठक करने के लिए अधिकृत किया गया.
गुरुवार को फिर बैठक कर अंतिम निर्णय लिया जायेगा. बैठक में उप मेयर श्री चटर्जी, एमएमआईसी श्री इस्लाम, एमएमआइसी गुलाम सरवर, बोरो दो के चेयरमैन दयामय राय, बोरो तीन की चेयरपर्सन रीता विश्वास, बोरो चार के चेयरमैन मानस दास, पार्षदों में शिव प्रसाद बर्मन, शिव दास चटर्जी, रूपा बाउरी, अंजना शर्मा, नूर रफत परवीन शामिल थी. पार्षद माघव घोष उपस्थित नहीं थे.
पार्षद श्री बर्मन ने कहा कि बैठक में निर्णय नहीं हो सका. सहमति बनी कि उपमेयर श्री चटर्जी व एमएमआइसी श्री इसलाम इस मुद्दे पर मेयर श्री बनर्जी से बात करेंगे. गुरुवार को पुन: कांग्रेसी पार्षदों की बैठक बुलायी गयी है. उनलोगों का अंतिम निर्णय इसी बैठक में होगा. इधर, उपमेयर अमरनाथ चटर्जी, एमएमआइसी गुलाम सरवर, बोरो चेयरमैन दयामय राय का कहना है कि इस बार की मासिक बोर्ड बैठक में वे हिस्सा लेंगे.
उनलोगों की मांग नगर निगम में निगमायुक्त की नियुक्ति की थी, जो पूरा हो गया. शहर में नागरिक सेवा किसी भी सूरत में बाधित नहीं होने दी जायेगी. श्री सरवर का कहना है कि जब कार्यकाल के चार वर्षो तक मासिक बोर्ड बैठक में गया, तो फिर इस मासिक बोर्ड बैठक में अनुपस्थित क्यों रहे?