कामख्या सिंह की हत्या की योजना विफल
पुलिस की सतर्कता से हुई योजना फेल रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी बिल्डर और जमीन कारोबारी कामख्या सिंह की सोमवार की रात 9.15 बजे हत्या होनी वाली थी. उनके हत्या की योजना एक जमीन विवाद के वजह से होनी थी. इस बात की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर सहित अन्य थानों की पुलिस […]
पुलिस की सतर्कता से हुई योजना फेल रांची: कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी बिल्डर और जमीन कारोबारी कामख्या सिंह की सोमवार की रात 9.15 बजे हत्या होनी वाली थी. उनके हत्या की योजना एक जमीन विवाद के वजह से होनी थी. इस बात की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना के इंस्पेक्टर सहित अन्य थानों की पुलिस पूरी तरह से एलर्ट हो गयी. जब कोतवाली इंस्पेक्टर ने कामख्या सिंह को फोन कर पूछा कि वे कहां हैं. तब कामख्या ने बताया कि वे पिस्कामोड़ स्थित मौर्या पैलेस में एक शादी के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे हैं. इसके बाद कोतवाली इंस्पेक्टर ने कामख्या सिंह से कहा कि उनकी हत्या होने वाली हैं. हत्या के लिए शूटर भी पहुंच गये हैं, जहां हैं वहीं रूक जाये. उसके बाद कोतवाली थानेदार, पंडरा ओपी प्रभारी, सुखदेवनगर थानेदार मौर्या कॉप्लेक्स पहुंचे. पुलिस कामख्या सिंह को अपने साथ लेकर उन्हें घर तक छोडीा. घर में भी पुलिस ने कामख्या से काफी देर तक पूछताछ की. इस बिंदु पर किसी जमीन को लेकर किसी के साथ विवाद चल रहा है. लेकिन कामख्या सिंह ने फिलहाल पुलिस को कुछ नहीं बताया है. बाद में कोतवाली इंस्पेक्टर कामख्या को सुरक्षा देने का वादा कर वहां से निकले. हालांकि मामले में कोतवाली इंस्पेक्टर विजय सिंह ने कामख्या सिंह की हत्या की योजना अपराधियों द्वारा तैयार किये जाने की बात से इनकार किया है. इंस्पेक्टर का कहना है वे एक पुराने मामले में कामख्या सिंह से पूछताछ करने गये थे.