झारखंड विधानसभा चुनाव: सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी, 13 सीट पर आज वोट

रांची: झारखंड में विधानसभा की 13 सीटों के लिए मंगलवार (25 नवंबर) को वोट पड़ेंगे. 33 लाख से अधिक मतदाता 13 सीटों पर खड़े 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान कर्मियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 5:23 AM

रांची: झारखंड में विधानसभा की 13 सीटों के लिए मंगलवार (25 नवंबर) को वोट पड़ेंगे. 33 लाख से अधिक मतदाता 13 सीटों पर खड़े 199 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. सुबह सात बजे से दिन के तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे.

मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मतदान कर्मियों को बूथों तक पहुंचा दिया गया है. संवेदनशील बूथों पर अर्धसैनिक बल, केंद्रीय सुरक्षा बल और राज्य सरकार के सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया है.

सभी सीटें नक्सल प्रभावित

पहले चरण की सभी 13 सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इस कारण नक्सलियों से निबटने के लिए खास प्रबंध किये गये हैं. पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने पहले से ही नक्सलियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. मतदान में करीब 46 हजार जवानों को तैनात किया गया है. इनमें सबसे अधिक जवान अर्धसैनिक बलों के हैं. अर्धसैनिक बलों की करीब 300 कंपनी तैनात की गयी है. फोर्स और मतदानकर्मियों के आने-जाने के रास्ते पर ओपेन रोड पेट्रोलिंग (आरओपी) और लांग रेंज पेट्रोलिंग (एलआरपी) की व्यवस्था की गयी है. मतदानकर्मियों के लौटने तक फोर्स की तैनाती रहेगी.

सुरक्षा के कारगर उपाय किये हैं. पर्याप्त संख्या में जवानों की तैनाती की गयी है. मतदाताओं की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किये गये हैं. इसलिए मतदाता बिना किसी भय और दबाव के अपना वोट दे सकते हैं.

राजीव कुमार, डीजीपी

नक्सलियों को जंगल में रोकने की रणनीति

पहले चरण की सभी सीटें नक्सल प्रभावित हैं. मतदान के दौरान नक्सली किसी घटना को अंजाम न दे सकें, इसके लिए पहले से ही अभियान चलाया जा रहा है. उन्हें जंगल में ही रोकने के लिए कोबरा बटालियन और झारखंड जगुआर को लगाया गया है.

‘‘शांतिपूर्ण मतदान की तैयारी की गयी है. मतदाता मतदान केंद्र तक पहुंचे, इसके प्रयास किये जा रहे हैं. तैयारियों का जायजा लिया गया है. मतों का प्रतिशत बढ़ाने का प्रयास हो रहा है.

पीके जाजोरिया, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Next Article

Exit mobile version