झामुमो के निजामुद्दीन का नामांकन रद्द

गिरिडीह : धनवार विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी समेत छह के नामांकन रद्द कर दिये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह गिरिडीह के डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया : निजामुद्दीन को निचली अदालत से एक मामले में दो साल की सजा व एक हजार का आर्थिक दंड दिया गया है. पिछले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 7:34 AM
गिरिडीह : धनवार विधानसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी समेत छह के नामांकन रद्द कर दिये गये हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह गिरिडीह के डीसी डॉ मुकेश कुमार वर्मा ने बताया : निजामुद्दीन को निचली अदालत से एक मामले में दो साल की सजा व एक हजार का आर्थिक दंड दिया गया है. पिछले दिनों आये सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर उनका परचा रद्द किया गया.
निजामुद्दीन के अधिवक्ता ने ऊंची अदालत में अपील में जाने का तर्क प्रस्तुत किया. सुप्रीम कोर्ट के फैसले में दी गयी शर्त पर वह कहीं से फैसला स्थगित किये जाने का आदेश प्रस्तुत नहीं कर सके. सूत्रों के अनुसार, मामला 19 अप्रैल 2003 का है. भुवनेश्वर ठाकुर ने भूमि विवाद में निजामुद्दीन पर हमला करने का आरोप लगाया था.
दालत ने नवंबर 2013 को इस मामले में निजामुद्दीन को दोषी ठहराया था. इसके बाद दो साल की सजा सुनायी थी. निजामुद्दीन अंसारी 2009 में झाविमो के टिकट पर चुनाव जीते थे. इस बार उन्होंने झामुमो प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया था.

Next Article

Exit mobile version