21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैं चायवाला हूं और आप चाईबासा वाले : नरेंद्र मोदी

रांची : झारखंड में दूसरे चरण के मतदान को के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासावासियों को संबोधित करते हुए कहा मैं चायवाला हूं और आप चाईबासा वाले. नरेंद्र मोदी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप भाजपा को पूर्ण बहुमत […]

रांची : झारखंड में दूसरे चरण के मतदान को के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासा में एक चुनावी रैली को संबोधित किया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चाईबासावासियों को संबोधित करते हुए कहा मैं चायवाला हूं और आप चाईबासा वाले.

नरेंद्र मोदी ने लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि आप भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ सरकार में लायें, ताकि झारखंड विकास की ओर अग्रसर हो सके. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में स्थिर सरकार नहीं होगी, तब तक सरकार काम नहीं कर पायेगी और प्रदेश बदहाल रहेगा.

उन्होंने लोगों से कहा कि गंठबंधन की सरकार काम नहीं कर पाती है और गंठबंधन में पार्टियां सरकार के समक्ष किस-किस तरह की मांग रखती है, इससे आप सभीवाकिफ हैं. उन्होंने कहा कि आज भारत विदेशों में अपनी बातें मजबूती के साथ रख रहा है और शक्तिशाली राष्ट्र भी भारत को तवज्जो दे रहे हैं, इसका कारण यह है कि भारत में एक स्थिर सरकार है. इसलिए प्रदेश को बदहाली से निकालने के लिए आप स्थिर सरकार के लिए भाजपा को बहुमत में लायें.

उन्होंने कहा कि झारखंड एक संपन्न प्रदेश है. बाजवूद इसके प्रदेश का विकास नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड में इतनी शक्ति है कि वह पूरे देश को विकास के पथ पर ले जा सकता है. उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि झारखंड का विकास हो. जैसे झारखंड की भूमि अमीर है, वैसे ही यहां के लोगों को भी अमीर होना चाहिए.

नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने 60 साल तक देश को लूटा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस मेरी छह माह की सरकार से उसका हिसाब मांग रही है. कह रही है कि हमारी सरकार ने कई काम किये थे, लेकिन मोदी ने कुछ नहीं किया. मोदी ने लोगों से कहा कि क्या कांग्रेस ने सड़क सड़क बनायी थी, उसे मैंने तोड़ दिया क्या? कांग्रेस ने गांवों तक बिजली पहुंचाई थी, तो क्या मैंने आते ही स्विच ऑफ कर दिया क्या?

इस रैली के लिए प्रधानमंत्री लगभग 11 बजे रांची पहुंचे और वहां से चाईबासा के लिए रवाना हो गये. गौरतलब है कि आज झारखंड में पहले चरण का मतदान हो रहा है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टाटा कॉलेज, चाईबासा में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह काठमांडू जायेंगे. पार्टी ने कोल्हान क्षेत्र में नरेंद्र मोदी की एक और सभा कराने का फैसला किया है.

29 नवंबर को प्रधानमंत्री रांची के साथ जमशेदपुर में भी सभा करेंगे. कोल्हान क्षेत्र के नेताओं के आग्रह पर पार्टी इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री की दूसरी सभा आयोजित करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें