23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड विस चुनाव : शांतिपूर्ण संपन्न हुआ पहला फेज, 62 प्रतिशत वोट पड़े

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 13 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.झारखंड में पहले चरण में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘वोट प्रतिशत बाद में अद्यतन किया जा सकता है.’’ पलामू के […]

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की 13 सीटों पर पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. छिटपुट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण रहा.झारखंड में पहले चरण में 62 प्रतिशत मतदान हुआ है.
चुनाव आयोग के एक अधिकारी ने यहां कहा, ‘‘वोट प्रतिशत बाद में अद्यतन किया जा सकता है.’’ पलामू के निर्वाचन अधिकारी के एन झा ने कहा कि छत्तरपुर विधानसभा सीट के बूथ नंबर 191 और 192 पर मामूली विवाद में इवीएम मशीनों को नुकसान पहुंचाया गया. इन दोनों बूथों पर मतदान रद्द कर दिया गया है.
आयोग के सूत्रों ने बताया कि बाकी बचे माओवाद प्रभावित विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शांतिपूर्ण रहा. झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके जाजोरिया ने बताया कि विधानसभा चुनावों के प्रथम चरण में आज शांतिपूर्ण ढंग से कुल 61.92 प्रतिशत मतदान रिकार्ड किया गया. उन्होंने बताया कि राज्य में किसी भी इलाके से किसी तरह की हिंसा की बड़ी खबर नहीं मिली है. राज्य के जिन इलाकों में आज मतदान हुआ वहां के दूर दराज के इलाकों से अभी भी मतदान का विस्तृत विवरण आ रहा है, जिससे मतदान का अंतिम प्रतिशत और अधिक होने की संभावना है.
इससे पहले, झारखंड के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी पीके जजोदिया ने एक टीवी से बातचीत के दौरान कहा कि छिटपुट घटनाओं को छोड़ दे तो मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है. एक बजे तक 50 प्रतिशत मतदान की सूचना थी. उन्होंने बताया कि छतरपुर में इवीएम तोड़ने की सूचना है. वहां पर दो मतदान केंद्रो पर दोबारा मतदान कराए जायेंगे. 3 बजे के बाद जो लोग कतार में खड़े पाए गए हैं उन्हें मतदान का अवसर प्रदान किया गया.

इससे पहले मतदान को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. दोपहर एक बजे तक 48.28 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस दौरान राज्य के किसी हिस्से से कोई बड़ी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. दोपहर एक बजे तक डालटनगंज में 49 प्रतिशत, विश्रमपुर में 46 प्रतिशत, हुसैनाबाद में 56, लोहरदगा में 37 प्रतिशत, चतरा में 41.57 प्रतिशत, लातेहार में 43.50 प्रतिशत मतदान हुआ था. भवनाथपुर में 54 प्रतिशत, पांकी में 55 प्रतिशत, छतरपुर में 56 प्रतिशत मतदान हुआ.

हालांकि विश्रमपुर के एक प्रत्याशी पर गोली चलने, हरिहरगंज के डैमा में लैंड माइंस मिलने, गुमला की कुछ सीटों पर इवीएम के काम नहीं करने व छतरपुर की बूथ संख्या 191-192 पर असामाजिक तत्वों द्वारा इवीएम तोड़े जाने की खबरें आयीं. छिटपुट घटनाओं के कारण वोटिंग कहीं-कहीं प्रभावित हुई. चुनाव आयोग व प्रशासन ने इस बार नये मतदाताओं को वोटिंग के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्हें गुलाब भेंट कर स्वागत करने की शुरुआत की है.
झारखंड के पलामू जिले की हुसैनाबाद विधानसभा सीट के हरिहरगंज में आज एक बारुदी सुरंग मिली है. पुलिस अधीक्षक मयूर पटेल ने बताया कि सुरक्षा बलों ने एक सड़क के नीचे विस्फोटकों का पता लगाया.उधर, चतरा के प्रतापुर इलाके में भी लैंड माइंस मिला है.
चतरा के चार बूथों पर माओवादियों की धमकी के कारणमतदान प्रभावित हुआहै. माओवादियों ने इन बूथों पर वोट बहिष्कार की धमकी दी. ये बूथ हैं नेभी स्थित 27 नंबर व एघरा स्कूल स्थित बूथ संख्या 32 व 33. इसके अलावा कान्हाचट्टी के राजपुर मध्य विद्यालय की बूथ संख्या 306. मनिका के मैडाडीह बूथ पर केनबम भी बरामद हुआ है.पहले चरण की सभी 13 सीटें नक्सल प्रभावित हैं. इस कारण नक्सलियों से निबटने के लिए खास प्रबंध किये गयेथे.
मतदान के दौरान नक्सली किसी घटना को अंजाम न दे सकें, इसके लिए पहले से ही अभियान चलाया जा रहा है. उन्हें जंगल में ही रोकने के लिए कोबरा बटालियन और झारखंड जगुआर को लगाया गया है.
मतदान के दौरान दिन भर में घटी कुछ प्रमुख घटनाएं
सुबह पौने नौ बजे :विश्रमपुर में नौजवान संघर्ष मोर्चा के उम्मीदवार भाई गोविंद सिंह पर गोली चली.
सुबह नौ बजे : गुमला के चैनपुर के बूथ नंबर 92 पर इवीएम खराब होने के कारण अबतक मतदान शुरू नहीं हो सका है.
गुमला शहर के एसएस बालिका उच्च विद्यालय बूथ पर भाजपा की महिला कार्यकर्ताओं द्वारा पंपलेट बांटने पर उन्हें तैनात अधिकारियों ने फटकार लगायी और पंपलेट वाले थैले को लेकर नाली में डाल दिया.
सुबह साढे नौ बजे : गुमला विधानसभा क्षेत्र के चैनपुर व डुमरी इलाके के कई बूथों पर इवीएम मशीन की खराबी के कारण अबतक नहीं शुरू हुई वोटिंग. झामुमो प्रत्याशी भूषण तिर्की ने चुनाव आयोग को फोन कर दी जानकारी. धरना पर बैठने की दी चेतावनी.
बिशुनपुर में सुबह नौ बजे तक 11 प्रतिशत वोटिंग हुई और गुमला में सुबह नौ बजे तक 10 प्रतिशत वोटिंग हुई, गढवा में 12 प्रतिशत वोटिंग हुई, विश्रमपुर में 12 प्रतिशत वोटिंग हुई, भवनाथपुर में 13 प्रतिशत वोटिंग हुई, पांकी में 11 प्रतिशत वोटिंग, डालटेनगंज में 13 प्रतिशत वोटिंग हुई. चतरा में 27 प्रतिशत वोटिंग हुई. लोहरदगा में 10 प्रतिशत वोटिंग हुई. लातेहार में 12 प्रतिशत वोटिंग हुई.मनिका में छह प्रतिशत वोटिंग हुई.
सुबह 9.38 बजे पलामू के हरिहरगंज के डैमा में लैंड माइंस बरामद हुआ है. बम निरोधक दस्ता रवाना.
पलामू क्षेत्र की विभिन्न जगहों पर पहले दो घंटे का मतदान प्रतिशत :
डालटेनगंज : 18 प्रतिशत, पांकी : 19 प्रतिशत, विश्रमपुर : 12 प्रतिशत, छतरपुर : 17 प्रतिशत, हुसैनाबाद : 11 प्रतिशत.
सुबह सवा दस बजे : छतरपुर की बूथ संख्या 191 व 192 पर असामाजिक तत्वों ने इवीएम तोड़ा. वोटिंग कुछ देर के लिए प्रभावित हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें