प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग कर रही सरकार : रवींद्र राय
भाजपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी की निंदा की रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने सरकार में शामिल दलों और पलामू जिला प्रशासन पर विधानसभा चुनाव में प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस बात का अंदेशा था, वह दिखने लगा है. कांग्रेस, झामुमो और राजद […]
भाजपा प्रत्याशी की गिरफ्तारी की निंदा की
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र कुमार राय ने सरकार में शामिल दलों और पलामू जिला प्रशासन पर विधानसभा चुनाव में प्रशासनिक तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि जिस बात का अंदेशा था, वह दिखने लगा है.
कांग्रेस, झामुमो और राजद सरकारी तंत्र के दुरुपयोग के लिए सरकार चला रहे हैं. डाल्टनगंज में इसकी कोशिश शुरू कर दी गयी है. सरकार में शामिल दलों ने पहले बड़े पैमाने पर तबादले कर आर्थिक और चुनावी भ्रष्टाचार किया. अब प्रशासनिक भ्रष्टाचार कर रहे हैं. श्री राय सोमवार को प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को गिरफ्तार करने के मामले में प्रशासन की नीयत खराब थी.
यही वजह है कि न्यायालय से उन्हें आज बेल मिल गया. पहले चरण में निष्पक्ष चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग को सतर्क रहने की जरूरत है. एक तरफ नक्सली और आपराधिक तत्व लोगों में भय पैदा कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी झामुमो, कांग्रेस और राजद प्रत्याशी की मदद में जुटा हुआ है. आयोग को हेलीकॉप्टर और सेना की मदद से निष्पक्ष चुनाव कराना चाहिए.