17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कहीं पदयात्रा, तो कहीं बैठकों का दौर

भाजपा खलारी/कांके : भाजपा खलारी मंडल की बूथ स्तरीय बैठक में कांके विस क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम ने हिस्सा लिया. इसमें छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक भी शामिल हुए. उन्होंने बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर बल दिया. बैठक की अध्यक्षता भरत रजक और संचालन अरविंद सिंह ने की. […]

भाजपा
खलारी/कांके : भाजपा खलारी मंडल की बूथ स्तरीय बैठक में कांके विस क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ जीतूचरण राम ने हिस्सा लिया. इसमें छत्तीसगढ़ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक भी शामिल हुए.
उन्होंने बूथ स्तर तक कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने पर बल दिया. बैठक की अध्यक्षता भरत रजक और संचालन अरविंद सिंह ने की. बैठक को प्रत्याशी सहित जिला अध्यक्ष जैलेंद्र प्रसाद, शशि भूषण भगत, माया सिंह सिसोदिया, सुशील कुमार शुक्ला, अजय तिवारी ने संबोधित किया.
इसमें रामकुमार दुबे, रमेश सिंह विश्वकर्मा, रामप्रवेश नायक, शशिभूषण, कृष्णा चौहान, विकास सिंह, शैलेंद्र नाथ शाहदेव, फुलेश्वर, अनिल गंझू, आदि मौजूद थे.
कांग्रेस
पिठोरिया : कांके विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा ने सोमवार को पिठोरिया क्षेत्र के कई जगहों का दौरा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के पूर्व विधायक ने विकास के नाम पर लूट मचाया. मौके पर प्रदीप टोप्पो, रामकिशोर मुंडा, प्रह्राद ठाकुर, जमशेद अंसारी, कासिम अंसारी, मो इरफान, लतीफ, प्रवीण, गुड्ड व दिनेश आदि मौजूद थे. श्री बैठा ने सुकुरहुट्ट गांव के ऊपर टोला, नायक मोहल्ला, गोसाई टोला, साहू मोहल्ला, महतो टोली, केवड़ा टोली आदि इलाकों का भी दौरा किया.
झाविमो
रांची. झारखंड विकास मोरचा रांची के प्रत्याशी राजीव रंजन मिश्र ने सोमवार को ईसाई धर्मगुरु आर्च बिशप से मुलाकात कर उनसे आशीर्वाद लिया. आर्च बिशप से मिलने के बाद श्री मिश्र ने कांटाटोली के गढ़ाटोली, पुरानी रांची, सुखदेवनगर, इरगू टोली, चूना भट्ठा, अपर बाजार, भुइयां टोली एवं लोअर बाजार के कुरैशी मुहल्ला में जनसंपर्क अभियान चलाया. पदयात्रा में जितेंद्र वर्मा, मुजीब कुरैशी, सुनील गुप्ता, मनोरंजन विश्वकर्मा, प्रकाश तिर्की, दीपू गाड़ी आदि मौजूद थे.
भाजपा
रांची. रांची विस सीट से भाजपा के प्रत्याशी सीपी सिंह ने कहा कि 29 नवंबर को रांची में होने वाली नरेंद्र मोदी की रैली ऐतिहासिक होगी. वह अपने आवास में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से आमलोगों को सूचित करने का निर्देश दिया. इसके बाद श्री सिंह ने नौवा टोली, पहाड़ी टोला, बानो मंजिल रोड, कमलाकांत रोड, रानी सति मंदिर रोड, जयप्रकाश नगर, खादगढ़ा, सुखदेवनगर, चून्ना भट्ठा में जनसंपर्क अभियान भी चलाया.
उनके साथ संजय सेठ, सत्यनारायण सिंह, धर्मेद्र राज, केके गुप्ता, राजा सिंह, जनार्दन शाह, ओमप्रकाश, बजरंग वर्मा, सुनील यादव, राजू सिंह, संजय जायसवाल, भीम प्रभाकर व अन्य लोग शामिल थे. श्री सिंह ने हिंदपीड़ी मंडल में उमर भाई के आवास पर बैठक भी की.
झामुमो
रांची. हिंदपीड़ी में झामुमो का चुनावी कार्यालय खोला गया. मंत्री हाजी हुसैन अंसारी और पार्टी के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कार्यालय का उदघाटन किया. इस दौरान झामुमो प्रत्याशी महुआ माजी समेत झामुमो अल्पसंख्यक मोरचा के जमील खान व नजर वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य उपस्थित थे. बाद में एक नुक्कड़ सभा का आयोजन भी किया गया. सभा में श्रीमती माजी ने कहा कि रांची से पहली बार एक महिला सेवा के लिए हाजिर हुई हैं.
जनता साथ देगी, तो वह निरंतर सबकी सेवा करती रहेगी. उन्होंने लोगों से कहा कि बदलाव की जरूरत है.
कांग्रेस
रांची. कांग्रेस प्रत्याशी आलोक कुमार दुबे ने रातू के काठीटांड़ प्रखंड में सोमवार को चुनावी कार्यालय की शुरुआत की. इसके बाद उन्होंने पूरे इलाके में पदयात्रा चला कर लोगों से राज्य को भाजपा मुक्त करने की अपील की. कार्यक्रम में जाकीर अंसारी, इस्माइल खान, रीता चौधरी, कुसुम देवी, सरोज दुबे और अन्य मौजूद थे. श्री दुबे ने बाद में हटिया पटेल नगर, हेसाग, सिंह मोड़ में पद यात्रा कर अपने पक्ष में मतदान कराने की अपील की तथा कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की. उनके साथ बबलू शुक्ला, उमेश प्रसाद, रण विजय सिंह, कामता उपाध्याय और अन्य शामिल थे.
झाविमो
रांची. झाविमो प्रत्याशी नवीन जायसवाल ने सोमवार को डोरंडा के नेपाली मुहल्ला में बैठक की. उन्होंने चुनावी बैठक के बाद डुमरटोली, डोमटोली, सरनाटोली, साहेर, डोकाटोली, जतरा मेलाटांड़, मंगलाटोली, सेक्टर-2, जगन्नाथपुर व रातू में भी जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर कुंदन सिंह, रंजू थापा, माया लाल, दीपक ठाकुर और अन्य मौजूद थे. वहीं झाविमो महिला मोरचा की अध्यक्ष रेणुका सिंह की ओर से विद्यानगर, गंगा नगर, मधुकम, बजरा और अन्य इलाकों में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
अमित महतो ने चलाया सघन अभियान : झामुमो के प्रत्याशी अमित महतो ने सोमवार को सिल्ली के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया़ इस दौरान प्रखंड के हाकेदाग, हलमाद, बिसरिया, पिस्का, मुरी पूर्वी एवं पश्चिमी पंचायत के गांवों में लोगों से संपर्क करके अपने पक्ष में वोट करने की अपील की़ इसके अलावा झामुमो की प्रचार गाड़ी मुरी एवं सिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में गयी. फिल्म नायक और गीतों के माध्यम से अमित महतो को वोट देने की अपील की. अभियान में सुशील महतो, कृष्णा महतो, अमित महतो, मधुसूदन महतो, काशीनाथ महतो एवं शंकर महतो शामिल थे.
सुदेश महतो के लिए वोट मांगे
आजसू के केंद्रीय उपाध्यक्ष जयपाल सिंह ने सोमवार को प्रखंड के कमटांड, मरुतबेडा, रानूदरु, आसुआ बेडा, कोयनारडीह, छपरगाडी, खेरबेडा एवं छपरगाडी गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. कर सुदेश महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की़
बुढ़ाम में हुई आजसू कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रचार अभियान और बूथ मैनेजमेंट पर बातें हुई. इसमें नागेडीह, बुढ़ाम, बुढ़ाबेहरा एवं खलारी गांव के कार्यकर्ता व ग्रामीण शामिल थे. कोचो में शरतचंद्र महतो की अध्यक्षता में हुई बैठक में पंचायत के सभी बूथों के कार्यकर्ता शामिल थे. सुनील कुमार सिंह ने श्री महतो को जिताने का आह्वान किया.
पूर्ण बहुमत जरूरी : रामकुमार पाहन
भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने सोमवार को हातमा, सदमा, किस्का व तापे इलाके में जनसंपर्क अभियान चलाया व सभाएं की. अनगड़ा के चिलदाग, साल्हन, मसरीजारा, चतरा आदि गांवों में भी जनसंपर्क किया गया. उधर, लोवाडीह में भी जनसभा का आयोजन हुआ. यहां प्रदेश भाजपा के मुख्य वक्ता एडवर्ड सोरेन ने कहा कि विकास के लिए पूर्ण बहुमत वाली सरकार जरूरी है.
बदहाली के लिए भाजपा जिम्मेवार: खिजरी की कांग्रेस प्रत्याशी सुंदरी तिर्की ने गोंदली पोखर व गेतलसूद में चुनावी कार्यालय का उदघाटन किया़ मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य की बदहाली के लिए भाजपा ही जिम्मेवार है. श्रीमती तिर्की ने सोमवार को कई गांवों में जनसंपर्क कर वोट भी मांगे. मौके पर राजन प्रसाद सिंह, मुस्तफा अंसारी, रहमान खान, राजेंद्र मुंडा, रजाक अंसारी, सुरेश साहू, शफीक अंसारी, किशोर करमाली अन्य मौजूद थ़े
उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन के पक्ष में वोट की अपील की. संचालन शिवचरण दास व धन्यवाद ज्ञापन जुगनू साहू ने किया. मौके पर अमरावती वर्मा, छत्रधारी महतो, धर्मेद्र सिंह, राजू गोप, प्रो आदित्य साहू, मो शमीम व राजू प्रमाणिक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें