कोर्ट में चुनौती देगा झामुमो

रांची : गिरिडीह जिले के धनवार सीट से झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी के नामांकन रद्द किये जाने के मामले को झामुमो सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि चुनाव आयोग के फैसले का सम्मान करते हैं. जो फैसला लिया गया, उस पर आपत्ति नहीं है. हाइकोर्ट ने श्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 9:28 AM
रांची : गिरिडीह जिले के धनवार सीट से झामुमो प्रत्याशी निजामुद्दीन अंसारी के नामांकन रद्द किये जाने के मामले को झामुमो सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगा. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि चुनाव आयोग के फैसले का सम्मान करते हैं.
जो फैसला लिया गया, उस पर आपत्ति नहीं है. हाइकोर्ट ने श्री अंसारी की सजा को स्थगित रखा है. जब तक इस पर कोई आदेश नहीं आ जाता, तब तक यह सजा नहीं कहा जा सकता. श्री भट्टाचार्य ने कहा कि चुनाव परिणाम आने के बाद धनवार को फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी जायेगी.
निजामुद्दीन की तबीयत बिगड़ी : बताया जाता है कि नामांकन रद्द होने के बाद श्री अंसारी की तबीयत बिगड़ गयी. वह अचेत हो गये. बाद में उन्हें घर ले जाया गया.

Next Article

Exit mobile version