सीएनटी एक्ट में बदलाव बरदाश्त नहीं

मांडर में झामुमो की चुनावी सभा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, एसपीटी और इटकी : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार की योजना आदिवासी मूलवासी के हित में बनी सीएनटी व एसपीटी एक्ट को समाप्त करने की है. यदि इन एक्टों में बदलाव हुआ, तो झामुमो बरदाश्त नहीं करेगा. श्री सोरेन सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 25, 2014 10:11 AM
मांडर में झामुमो की चुनावी सभा, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा, एसपीटी और
इटकी : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार की योजना आदिवासी मूलवासी के हित में बनी सीएनटी व एसपीटी एक्ट को समाप्त करने की है. यदि इन एक्टों में बदलाव हुआ, तो झामुमो बरदाश्त नहीं करेगा. श्री सोरेन सोमवार को इटकी मिशन मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने अपने भाषण में केंद्र की भाजपा सरकार के साथ-साथ निर्दलीयों पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज महंगाई चरम पर है. मोदी सरकार के गठन से पूर्व आलू का भाव 10 रुपये था, आज इसकी कीमत 25 रुपये किलो हो गयी है. केंद्र सरकार जनता के हित में काम नहीं कर रही है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इनकी (निर्दलीयों) आदत कभी इस डाल पर, तो कभी उस डाल पर बैठने की है. राज्य के विकास में निर्दलीय विधायक बाधक हैं. ऐसे निर्दलीय प्रत्याशियों को जनता सबक सिखायेगी. भाजपा के परिवारवाद के आरोपों की चर्चा करते हुए कहा कि जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरे के घरों में पत्थर नहीं फेंकते हैं.
सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए श्री सोरेन ने कहा कि अगली बार सरकार बनी, तो यहां के लोगों को दूसरे राज्यों में कमाने जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी. हेमंत ने मांडर विधानसभा के प्रत्याशी बुधवा उरांव के पक्ष में मतदान की अपील की. सभा को बुधवा उरांव समेत हटिया के पार्टी प्रत्याशी डॉ जावेद अहमद, प्रो अशोक कुमार सिंह, किरण मिंज, महावीर विश्वकर्मा, मसूद अंसारी व अनवर एजाज सहित अन्य लोगों ने संबोधित किया.

Next Article

Exit mobile version