साइना विश्व रैंकिंग में तीसरे नंबर पर
नयी दिल्ली : सिंगापुर सुपर सीरीज में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज जारी बैडमिंटन विश्व महासंघ की महिला एकल रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है. लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना इंडोनेशियाई सुपर सीरीज प्रीमियर में अपना एकल खिताब बरकरार रखने में […]
नयी दिल्ली : सिंगापुर सुपर सीरीज में क्वार्टरफाइनल में पहुंचने वाली शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल आज जारी बैडमिंटन विश्व महासंघ की महिला एकल रैंकिंग में एक पायदान के फायदे से तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है.
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधारी साइना इंडोनेशियाई सुपर सीरीज प्रीमियर में अपना एकल खिताब बरकरार रखने में असफल रहने के बाद चौथे स्थान पर खिसक गयी थी लेकिन पिछले हफ्ते सिंगापुर में अंतिम आठ में पहुंचने के कारण वह 73510 अंक से तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब रही.
यह 23 वर्षीय भारतीय खिलाड़ी इस साल मार्च तक कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग दूसरे नंबर पर बनी हुई थी लेकिन थाईलैंड और इंडोनेशिया में खिताब का बचाव नहीं कर पाने से वह चौथे स्थान पर खिसक गयी थी. मलेशियाई ओपन विजेता पीवी सिंधू घुटने की चोट के कारण जून में लगातार दो टूर्नामेंट में भाग नहीं ले सकी थी, वह अपने 12वें स्थान पर बरकरार है जबकि उभरती हुई बैडमिंटन खिलाड़ी अरुंधती पंतावने को 10 पायदान का फायदा हुआ है जिससे वह 49वें स्थान पर पहुंच गयी है.