12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होर्डिग्स वार में भाजपा और झामुमो आगे

झारखंड विधानसभा चुनाव में होर्डिग्स और पोस्टर वार आरंभ हो गया है. ज्यादा से ज्यादा होर्डिग्स कौन लगाये, इसकी होड़ चल रही है. इस मामले में अन्य दलों को भाजपा और झामुमो पछाड़ते नजर आ रहे हैं. बड़े होर्डिग्स, छोटे होर्डिग्स हर मामले में दोनों दलों आगे हैं. केसरिया और हरे रंग की जंग पोस्टर […]

झारखंड विधानसभा चुनाव में होर्डिग्स और पोस्टर वार आरंभ हो गया है. ज्यादा से ज्यादा होर्डिग्स कौन लगाये, इसकी होड़ चल रही है. इस मामले में अन्य दलों को भाजपा और झामुमो पछाड़ते नजर आ रहे हैं. बड़े होर्डिग्स, छोटे होर्डिग्स हर मामले में दोनों दलों आगे हैं. केसरिया और हरे रंग की जंग पोस्टर में साफ दिख रही है. कहीं-कहीं झाविमो, कांग्रेस और अन्य दल भी अपनी पैठ बनाने की कोशिश में है.

राजधानी रांची को ही लें तो शहर का शायद ही कोई हिस्सा बचा होगा जहां भाजपा और झामुमो की होर्डिग्स न लगी हो. हर प्रमुख चौक-चौराहों पर पोस्टर लगे हैं. रेलवे स्टेशन रोड, एयरपोर्ट रोड हर जगह दोनों पार्टियों में पोस्टर जंग चल रही है. स्थिति यह है कि अन्य दलों को अब जगह तक तलाश करनी पड़ रही है, पर जगह नहीं मिल रही.
भाजपा के मोदी, तो झामुमो के पोस्टर में शिबू और हेमंत : भाजपा के पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित साह हैं. भाजपा केंद्र और राज्य में मोदी सरकार का नारा दे रही है. कहीं-कहीं पोस्टर में झारखंड के स्थानीय नेता अजरुन मुंडा, रघुवर दास और यशवंत सिन्हा को जगह मिली है. वहीं भाजपा की सहयोगी पार्टी आजसू अपने पोस्टर में कमल और केला दोनों को रख रही है. सुदेश महतो के पोस्टर में नरेंद्र मोदी और अमित शाह भी दिख रहे हैं.
सिल्ली, तमाड़ में आजसू के पोस्टर में सुदेश महतो के साथ-साथ भाजपा के नेताओं की तसवीर भी लगायी जा रही है. भाजपा के पोस्टरों में झारखंड के विकास करने का दावा किया जा रहा है. भाजपा भी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने की मांग कर रही है. दूसरी ओर झामुमो के पोस्टर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और शिबू सोरेन ही हैं. झामुमो का मुख्य नारा 14 साल बनाम 14 माह है. पार्टी इस पर ज्यादा जोर दे रही है. रांची, दुमका, गिरिडीह, धनबाद, सरायकेला, बहरागोड़ा, बोकारो, साहेबगंज, गोड्डा में भी झामुमो और भाजपा के पोस्टर समानांतर लगे हैं. झामुमो द्वारा 350 बड़े होर्डिग्स बनवाने की बात कही गयी है.
इसके साथ ही करीब 50 हजार प्ले कार्ड बनाये गये हैं. वहीं भाजपा के लोग अभी संख्या बताने से कतरा रहे हैं. भाजपा के एक नेता ने बताया कि सारा काम दिल्ली की एक एजेंसी देख रही है. भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व ही प्रचार-प्रसार को देख रहा है. स्थानीय नेताओं की इसमें भागीदारी नहीं के बराबर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें