पाकिस्तान में ईसाई गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर घुमाया
लाहौर : पाकिस्तान में 28 साल की ईसाई गर्भवती महिला को कथित रुप से निर्वस्त्र कर घुमाया गया क्योंकि वह अपने नियोक्ता के आशानुरुप काम नहीं कर रही थी. पीडिता पंजाब प्रांत के शेखपुरा जिले के क्रिश्चन कालोनी राणा टाउन की रहने वाली है. वह घरेलू नौकरानी के रुप में काम करती थी. पीडिता का […]
लाहौर : पाकिस्तान में 28 साल की ईसाई गर्भवती महिला को कथित रुप से निर्वस्त्र कर घुमाया गया क्योंकि वह अपने नियोक्ता के आशानुरुप काम नहीं कर रही थी. पीडिता पंजाब प्रांत के शेखपुरा जिले के क्रिश्चन कालोनी राणा टाउन की रहने वाली है. वह घरेलू नौकरानी के रुप में काम करती थी.
पीडिता का दावा है कि नियोक्ता के आशानुरुप काम नहीं करने पर उसे करीब आधे घंटे तक निर्वस्त्र कर घुमाया गया. उसका कहना है कि नियोक्ता का बेटा उसे बाहर खींच ले गया और अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर उसके कपडे फाड डाले.
महिला का कहना है कि आरोपी उसे निर्वस्त्र कर सडक किनारे छोड गए जहां एक बुजुर्ग महिला ने उसे कपडे दिए. बाद में महिला के रिश्तेदारों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अपने पति और अन्य ईसाई नेताओं के साथ आयी पीडिता ने कहा, ‘‘मैं दो माह की गर्भवती थी और हादसे में मैंने अपना बच्चा खो दिया. पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है. यदि मुङो न्याय नहीं मिला तो मैं आत्महत्या कर लूंगी.’’
पीडिता के पति ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में मेरी पत्नी के शरीर पर जख्म के पांच निशान मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि पुलिस ने पीडिता की मांग के अनुरुप प्राथमिकी में आतंकवादी गतिविधियों संबंधी धारा जोडने से इनकार कर दिया है.
राणा टाउन के एसएचओ मोहम्मद खान ने बताया कि पाकिस्तान दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मोबिन गोंदल और उसके चार साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. खान ने कहा, ‘‘हम शिकायतकर्ता के दावों की जांच कर रहे हैं कि आरोपी ने उसकी पत्नी को निर्वस्त्र कर घुमाया.’’ उन्होंने कहा कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है.