Loading election data...

दंगा प्रभावित फर्गुसन की सडकों पर फिर जमे प्रदर्शनकारी, हिंसक प्रदर्शन जारी

अतिरिक्‍त पुलिस बल तैनात, ओबामा ने की शांति की अपील फर्गुसन : अमेरिका के दंगा प्रभावित फर्गुसन शहर में प्रदर्शनकारी एक बार फिर से सडकों पर उतर आये हैं. एक 18 वर्षीय अश्वेत युवक की हत्या के सिलसिले में श्वेत पुलिस अधिकारी के खिलाफ आरोप नहीं लगाने के ग्रैंड ज्यूरी के निर्णय के विरोध में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 1:37 PM

अतिरिक्‍त पुलिस बल तैनात, ओबामा ने की शांति की अपील

फर्गुसन : अमेरिका के दंगा प्रभावित फर्गुसन शहर में प्रदर्शनकारी एक बार फिर से सडकों पर उतर आये हैं. एक 18 वर्षीय अश्वेत युवक की हत्या के सिलसिले में श्वेत पुलिस अधिकारी के खिलाफ आरोप नहीं लगाने के ग्रैंड ज्यूरी के निर्णय के विरोध में यह हो रहा है. इस घटना को लेकर अमेरिका में नस्ली तनाव व्याप्त हो गया है.

स्थानीय अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने में मदद करने के लिए नेशनल गार्ड के सैकडों अतिरिक्त जवानों को सेंट लुईस भेज दिया गया है. कल रात की लूट-पाट और आगजनी की घटनाओं के बीच सिटी हॉल के बाहर पुलिस की एक कार में आग लगा दी गयी जबकि अधिकारियों ने आंसू गैस के गोले दागे.

माइकल ब्राउन की हत्या के मामले में पुलिस अधिकारी डैरेन विल्सन को आरोपी नहीं बनाने के ग्रैंड ज्यूरी के निर्णय के बाद रात में हुये हिंसक प्रदर्शन के बाद कल मिसौरी के गर्वनर ने फर्गुसन में सैकडों अतिरिक्‍त जवानों को तैनात करने का आदेश दिया. इस बीच मशहूर हस्तियों और खिलाडियों ने हिंसक विरोध के प्रति संयम बरतने का आग्रह किया है.

माइकल ब्राउन (18) की मौत को लेकर फर्गुसन के मिसौरी में रात भर के अशांति के बाद मैजिक जॉनसन, क्रिस रॉक और लेब्रोन जेम्स ने टवीट् किया है. गौरतलब है कि अमेरिका में एक निहत्थे अश्वेत किशोर माइकल ब्राउन को श्‍वेत पुलिस अधिकारी द्वारा गोली चलाकर उसकी जान लेने के मामले में श्वेत पुलिस अधिकारी के खिलाफ कोई अभियोग नहीं चलाने का एक ‘ग्रैंड ज्यूरी’ ने फैसला किया था. जिसके विरोध में मिसौरी की सडकों पर हिंसा शुरु हो गयी थी.

कई अश्‍वेत संगठन ने इसे रंगभेद से प्रेरित बताते हुए हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया था. देर रात प्रदर्शन में थोड़ी कमी जरुर आयी थी, लेकिन आज फिर सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का हिंसक प्रदर्शन शुरू हो चुका है. उस फैसले से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने फर्गुसन में भवनों और कारों को आग लगा दी और कई दुकानें लूट लीं. फैसले के विरोध में प्रदर्शन करने के लिए प्रदर्शनकारी फर्गुसन में एकत्र हुए.

हालांकि ब्राउन के परिवार ने एक बयान में कहा, हम समझते हैं कि हमारे दर्द में और भी कई लोग साथ हैं, हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप अपने गुस्से को ऐसी दिशा में मोडें जो सकारात्मक बदलाव लाए. उधर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लोगों से शांति बनाए रखने और हिंसा नहीं करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा, मैं इस फैसले (ज्यूरी के) का विरोध कर रहे लोगों से माइकल (ब्राउन) के अभिभावकों के साथ मिलकर शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने की अपील करता हूं.

ओबामा ने कल देर रात व्हाइट हाउस प्रेस कोर के समक्ष कहा, हिंसा के लिए कोई बहाना नहीं दिया जा सकता. उन्होंने साथ ही कहा, मैं फर्गुसन एवं क्षेत्र के विधि प्रर्वतन अधिकारियों से भी संभावित शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शनों के प्रति सावधानी एवं संयम दिखाने की अपील करता हूं. अशांति की आशंका को देखते हुए फर्गुसन के स्कूलों को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version