वीना मलिक को ’26 साल की जेल’
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक को ‘ईशनिंदा’ के आरोप में 26 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है. पाकिस्तान के गिलगित-बल्टिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने वीना के साथ जियो टीवी के मालिक मीर शकीलुर रहमान को भी 26 साल की ये सज़ा सुनाई गई है. रहमान पर 13 लाख पाकिस्तानी रुपयों का जुर्माना भी […]
पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक को ‘ईशनिंदा’ के आरोप में 26 साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है.
पाकिस्तान के गिलगित-बल्टिस्तान की आतंकवाद निरोधक अदालत ने वीना के साथ जियो टीवी के मालिक मीर शकीलुर रहमान को भी 26 साल की ये सज़ा सुनाई गई है.
रहमान पर 13 लाख पाकिस्तानी रुपयों का जुर्माना भी लगाया गया.
आरोप
एजेंसी की ख़बरों के अनुसार जियो टीवी में प्रसारित एक कार्यक्रम में एक धार्मिक गाने में वीना मलिक अपने पति के साथ डांस करती नज़र आ रही थीं.
अदालत ने अपने आदेश में कहा, "आरोपियों की हरकत से मुसलमानों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसी हरकतों को गंभीरता से लिए जाने की ज़रूरत है. उन्हें रोकने के लिए कड़ी सज़ा देनी ज़रूरी है."
लेकिन इस बात की संभावना बेहद कम है कि वीना मलिक और जियो टीवी के मालिक को ग़िरफ़्तार किया जाएगा क्योंकि गिलगित-बल्टिस्तान को पाकिस्तान में पूर्ण प्रांत का दर्जा प्राप्त नहीं है और यहां की अदालत का आदेश पूरे पाकिस्तान में लागू नहीं होता.
(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)