ऐतिहासिक होगा लोजपा का स्थापना दिवस

फोटो,नं.- 3 (प्रेस वार्ता करते लोजपा नेता )प्रतिनिधि, जमुई लोजपा की ओर से आगामी 28 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है और यह स्थापना दिवस अपने आप में ऐतिहासिक होगा. कार्यक र्ता स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने में पूरी ताकत के साथ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 6:02 PM

फोटो,नं.- 3 (प्रेस वार्ता करते लोजपा नेता )प्रतिनिधि, जमुई लोजपा की ओर से आगामी 28 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने के लिए व्यापक पैमाने पर तैयारी की जा रही है और यह स्थापना दिवस अपने आप में ऐतिहासिक होगा. कार्यक र्ता स्थापना दिवस समारोह को सफल बनाने में पूरी ताकत के साथ जुटे हुए हैं. उक्त बातें लोजपा अकलियत सेल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ शहनबाज अहमद कैफी ने बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान कही. लोगों से स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में आयोजित स्थापना दिवस समारोह में भाग लेने का आह्वान किया गया है. युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला प्रभारी विजय सिंह ने कहा कि स्थापना दिवस की तैयारी को अमलीजामा पहनाने के लिए सभी प्रखंड स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के कार्यकर्ताओं को पूरी तत्परता से तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर प्रदेश सचिव संजय कुमार पूर्वे,युवा लोजपा जिलाध्यक्ष दरभंगा मो नाज, जिलाध्यक्ष मो मोती उल्लाह, सांसद प्रतिनिधि जीवन सिंह, वरिष्ठ लोजपा नेता अनिल सिंह,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष अल्लाउदीन अंसारी, जिला प्रवक्ता उपेंद्र आजाद, मो जमाल, जहांगीर आलम, अफजल अंसारी, मो उस्मान अंसारी, मो शाहनबाज आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version