आपा ने मनाया दूसरा स्थापना दिवस

फोटो, नं.- 8 (स्थापना दिवस में भाग लेते कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय जयहिंद धर्मशाला में आम आदमी पार्टी का दूसरा स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पार्टी के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी के पूर्व प्रस्तावों के आलोक में गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पार्टी मिशन विस्तार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

फोटो, नं.- 8 (स्थापना दिवस में भाग लेते कार्यकर्ता )प्रतिनिधि, जमुई स्थानीय जयहिंद धर्मशाला में आम आदमी पार्टी का दूसरा स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बैठक कर पार्टी के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने और पार्टी के पूर्व प्रस्तावों के आलोक में गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पार्टी मिशन विस्तार के संकल्प के साथ पुन: गांव और पंचायत स्तर तक अपनी पकड़ मजबूत बनाने का निर्णय लिया. बैठक में पार्टी क ी गतिविधियों में छात्रों की सक्रियता बढ़ाने के लिए आपका छात्र संघ नाम से आम आदमी पार्टी की छात्र इकाई गठित की गयी और रंजन कुमार पासवान को इसके संयोजक का दायित्व सौंपा गया. वहीं विभूति कुमार को संगठन प्रभारी का दायित्व सौंपा गया. मौके पर पुरुषोत्तम कुमार सिंह, राजेश कुमार, देवानंद सिंह, श्रवण विश्वकर्मा, संजीत कुमार शर्मा, संतोष शर्मा, नरेश शर्मा, ऋषि कुमार आदि मौजूद थे.वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी का स्थापना दिवस महिसौड़ी स्थित पार्टी कार्यालय में समारोहपूर्वक मनाया गया. इस दौरान जोनल कमेटी के सदस्य विवेक सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर दूसरे दल के लोगों के बहकावे में नहीं आने और संगठित होकर दल के संदेशों को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया. मौके पर अमोद कुमार चंद्र, मो. रियाज, धर्मेंद्र कुमार, राज कुमार, धीरज मिश्रा, मनोज उपाध्याय समेत आम आदमी पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version