अष्टयाम को लेकर निकाली गयी शोभा यात्रा

फोटो,नं.- 5 (कलश यात्रा में भाग लेती महिलाएं )प्रतिनिधि, झाझा बुधवार को नगर क्षेत्र के चरघरा में अवस्थित राम-जानकी मंदिर प्रांगण में अष्टयाम को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से ढोल-नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ निकल कर जल पूजन के लिए उलाय नदी के तट पर गया. जहां पंडित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 26, 2014 7:02 PM

फोटो,नं.- 5 (कलश यात्रा में भाग लेती महिलाएं )प्रतिनिधि, झाझा बुधवार को नगर क्षेत्र के चरघरा में अवस्थित राम-जानकी मंदिर प्रांगण में अष्टयाम को लेकर कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा मंदिर परिसर से ढोल-नगाड़े एवं गाजे-बाजे के साथ निकल कर जल पूजन के लिए उलाय नदी के तट पर गया. जहां पंडित संजय पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ जल पूजन कर कलश में जल भरवाया गया एवं जल लेने के बाद कलश यात्रा पुन: मंदिर परिसर पहुंच कर समाप्त हो गया. इस संदर्भ में जानकारी देते हुए राजद नेता विनोद प्रसाद यादव,अध्यक्ष मनोहर साव,यमुना साव,रामपुकार साव,महेंद्र प्रसाद साव समेत कई लोगों ने बताया कि वर्ष 2000 से ही लगातार प्रत्येक वर्ष अष्टयाम का आयोजन किया जा रहा है. अष्टयाम समाप्ति के पश्चात पूजन-हवन एवं प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा. यजमान के रुप में मुन्ना प्रसाद साव थे. आयोजकों ने बताया कि अष्टयाम समाप्ति की रात्रि में राम-जानकी मंदिर परिसर में राम विवाह का आयोजन धूमधाम से किया जायेगा. जिसमें स्थानीय कलाकारों के अलावा बनारसी राम अपना कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे. मौके पर मंदिर परिसर को आधुनिक तरीके से सजाया गया है. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलू साव,देवराज,प्रवीण कुमार,अनुज,उपेंद्र,जितेंद्र आदि का सराहनीय योगदान है.

Next Article

Exit mobile version