अलजाइमर की नयी ‘दवा’ से नहीं जायेगी याददाश्त
वैज्ञानिकों का दावा है कि एक नयी दवा के समान छोटे अणुओं से अलजाइमर रोग में याददाश्त के चले जाने पर रोक लग सकती है. इस संबंध में अभी अनुसंधान जारी है. नार्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय की डॉ मार्टिन वाटरसन प्रयोगशाला में विकसित अणुओं से याददाश्त गायब होने पर रोक लगायी जा सकती है. इसके साथ ही […]
वैज्ञानिकों का दावा है कि एक नयी दवा के समान छोटे अणुओं से अलजाइमर रोग में याददाश्त के चले जाने पर रोक लग सकती है. इस संबंध में अभी अनुसंधान जारी है.
नार्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय की डॉ मार्टिन वाटरसन प्रयोगशाला में विकसित अणुओं से याददाश्त गायब होने पर रोक लगायी जा सकती है. इसके साथ ही इससे क्षतिग्रस्त कोशिकाओं को भी कुछ हद तक ठीक किया जा सकता है. अध्ययन के प्रमुख लेखक वाटरसन ने कहा कि नयी दवाओं के विकास में यह शुरुआती कदम है और यह संभव है कि किसी दिन यह दवाई अलजाइमर से पीड़ित लोगों को पहले चरण में दी जा सकती है.