एसबीआई में नौकरी का सुनहरा अवसर
अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं एसबीआई में नियुक्तियां होने जा रही हैं, जो आपके लिए एक बेहतर मौका है. बैंकिंग सेक्टर में प्रवेश के लिए क्लर्क ग्रेड ही पहला स्तर होता है. इस सेक्टर की एक खासियत यह भी है कि निचले स्तर की नौकरी प्राप्त करने के बाद प्रमोशन के […]
अगर आप बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं एसबीआई में नियुक्तियां होने जा रही हैं, जो आपके लिए एक बेहतर मौका है. बैंकिंग सेक्टर में प्रवेश के लिए क्लर्क ग्रेड ही पहला स्तर होता है. इस सेक्टर की एक खासियत यह भी है कि निचले स्तर की नौकरी प्राप्त करने के बाद प्रमोशन के भरपूर मौके मिलते हैं. ऐसे में अगर देश के पुराने और बड़े बैंक के साथ क्लर्क पद पर नौकरी प्राप्त करने का मौका मिले तो, यह सपनों को सच करने जैसा ही होगा.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआइ) ने पिछले दिनों क्लेरिकल कैडर के लिए बड़ी संख्या में रिक्तियों की घोषणा की हैं. इसके माध्यम से युवाओं को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एसोसिएट्स बैंक्स में क्लर्क पद पर नौकरी करने का अवसर प्राप्त होगा.
*6,425 पदों पर होगी नियुक्ति
एसबीआइ के अपने एसोसिएट्स बैंक्स में क्लर्क कैडर के लिए 6,425 पदों पर युवाओं को मौका दिया है.
*योग्य युवा ही करें रुख
क्लर्क कैडर के लिए सिर्फ वे युवा आवेदन कर सकते हैं, जिनके पास स्नातक डिग्री हो. साथ ही उनकी उम्र 1 दिसंबर, 2014 को 20 से 28 वर्ष के बीच हो.
*क्लर्क कैडर की परीक्षा में हिस्सा लेने का जानें तरीका
इस ऑनलाइन टेस्ट के लिए युवाओं को सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. इसके लिए विद्यार्थियों को सुझाव दिया जाता है कि वे एसबीआइ की आधिकारिक वेबसाइट का उपयोग करें. इसके लिए सामान्य श्रेणी के आवेदकों को 600 रुपये और अनुसूचित जाति, जनजाति और शारीरिक रूप से अक्षम आवेदकों को 100 रुपये शुल्क के रूप में ऑनलाइन जमा करना होगा.
* जानें क्या है चयन प्रक्रिया
इस पद के लिए होनेवाली परीक्षा में चयन दो स्तरीय होता है. पहला स्तर ऑनलाइन टेस्ट का है और दूसरा स्तर इंटरव्यू. इसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. फाइनल चयन ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू को मिला कर प्राप्त अंकों के आधार पर किया जायेगा.
तैयारी के लिए अपनाएं ये तरीके
बैंक में शामिल होने के लिए ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में आवेदन किये जाते हैं. लेकिन परीक्षा ऑनलाइन होती है. इसलिए कंप्यूटर फ्रेंडली होना जरूरी हो जाता है. इसके लिए कंप्यूटर पर ज्यादा से ज्यादा मॉक टेस्ट द्वारा अभ्यास बेहद जरूरी हो जाता है.
*क्या है परीक्षा का प्रारूप
एसबीआइ क्लर्क ऑनलाइन टेस्ट कंप्यूटर आधारित होता है. इसमें सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के होंगे. परीक्षा पूरी तरह से कंप्यूटर आधारित है. पेपर में कुल पांच सेक्शन आते हैं.
ये सेक्शंस हैं – जनरल अवेयरनेस, जनरल इंगलिश, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग एबिलिटी, मार्केटिंग एप्टीट्यूट/ कंप्यूटर नॉलेज. इंगलिश के सेक्शन को छोड़ कर बाकी पूरा प्रश्नपत्र हिंदी और इंगलिश दोनों भाषा में पूछा जायेगा. सभी सेक्शन से 40-40 अंक के प्रश्न पूछे जायेंगे. इस तरह से पूरा प्रश्नपत्र 200 अंकों और 200 प्रश्नों का होगा. इस पेपर के लिए दो घंटे 15 मिनट का समय दिया जाता है. इसके साथ ही पेपर में निगेटिव मार्किग का भी प्रावधान है. गलत उत्तर देने पर एक चौथाई अंक काटे जायेंगे.
*निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ जानें प्रश्नों का स्तर भी
विद्या गुरु के डायरेक्टर अभिषेक कालरा कहते हैं कि लिखित परीक्षा में सेक्शल कटऑफ प्राप्त करना जरूरी है. इसमें आनेवाले पांचों सेक्शंस में क्या पूछा जाता है, किस स्तर काप्रश्नआता है, यह सब जानना बेहद आवश्यक है. हम आपको बताते हैं कि विभिन्न सेक्शनों में क्या और कैसे पूछा जाता है :
-जनरल अवेयरनेस : इस सेक्शन को दो भागों में बांट कर पढ़ें, तो तैयारी करने में सहूलियत होती है. इसमें पहला हिस्सा आता है जनरल नॉलेज का, जिसमें जनरल बैंकिंग, इंडियन बैंकिंग, बैंकिंग इंडस्ट्री, फाइनेंशियल इंडस्ट्री, आरबीआइ, मनी मार्केट, फाइनेंशियल मार्केट आदि से संबंधित सभी चीजों को जानना चाहिए, क्योंकि फोकस बैंकिंग ज्ञान पर दिया जाता है. इसके अलावा करेंट अवेयरनेस के लिए पिछले छह महीनों की प्रमुख चीजों पर गौर करना बेहद अनिवार्य है.
-इंगलिश: इसमें मुख्यत: तीन चीजें पूछी जाती हैं. तीनों चीजें चयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं. पहला है इंगलिश ग्रामर. इसमें सेंटेंस एरर से संबंधित प्रश्न आते हैं. दूसरा है रीडिंग कॉम्प्रीहेंशन. तीसरा है इंगलिश यूजेज. इसमें आम बोलचाल की भाषा में इंगलिश का इस्तेमाल करने में कितने सहज हैं, यह जांचा जाता है. इसके अलावा इंगलिश के सेक्शन में क्लोज टेस्ट भी आता है.
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड: इस सेक्शन के लिए 10वीं स्तर की गणित पर गौर करना चाहिए. क्योंकि इस स्तर तक आनेवाली चीजें ही क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड के रूप में जानी जाती हैं. इस सेक्शन में सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण अर्थमेटिक होता है. इसके लिए ट्रिक्स और शॉर्टकट्स आने चाहिए. इससे समय की बचत होती है.
इस पेपर में बेहतर प्र्दशन के लिए समय बचाते हुए प्रश्न हल करना अनिवार्य होता है. समय बचाने के लिए सही रणनीति से आगे बढ़ना जरूरी है, जिसके बेहतर स्पीड बनानी आवश्यक है. स्क्वायर, क्यूब, जरूरी फॉमरूला, स्क्वायर रूट, क्यूब रूट टिप्स पर होने चाहिए. कनवजर्न भी मुंह जबानी याद होना चाहिए. इन सब चीजों की मदद से कैलकुलेशन बहुत तेज होता है, जो फाइनली समय बचाने के साथ ही एक्यूरेसी में भी मदद करता है.
-रीजनिंग एबिलिटी: इस सेक्शन को जनरल मेंटल एबिलिटी भी कहते हैं. इसमें मुख्यत: रीजनिंग स्किल्स की जांच की जाती है. लॉजिक्स का इस्तेमाल करने में आप कितने सक्षम हैं, इससे यहां जांचा जाता है. एनालिटिकल स्किल, लॉजिकल स्किल की जांच की जाती है. इस सेक्शन के प्रश्नों को तभी कर पायेंगे, जब पुराने वर्षो के पेपर करेंगे. क्योंकि स्कूल स्तर पर रीजनिंग को एक विषय के रूप में नहीं पढ़ाया जाता है, जिससे यह सभी के लिए एक नया विषय होता है.
मार्केटिंग एप्टीट्यूड एंड कंप्यूटर अवेयरनेस: इसमें मार्केटिंग, सर्विसेस मार्केटिंग आदि की भूमिका से संबंधित चीजें पूछी जाती हैं. इसमें इस्तेमाल होनेवाले टर्म्स से संबंधित प्रश्न आते हैं. बैंक कैसे अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग कर सकते हैं, इससे संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं.
कंप्यूटर में सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर से संबंधित प्रश्न आते हैं. कई बार नेटवर्किग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें इस्तेमाल होनेवाले शॉर्ट टर्म्स भी प्रश्न के रूप में आते हैं. कंप्यूटर लैंग्वेज से संबंधित प्रश्न भी पूछे जाते हैं. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड और एक्सएल से जुड़े प्रश्न भी पूछे जाते हैं.
इंटरव्यू : इंटरव्यू कुल 35 अंक का होता है. लिखित परीक्षा के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इसमें सेल्फ अवेयरनेस पर गौर किया जाता है. इंटरव्यू के दौरान कुछ इस तरह के प्रश्न पूछे जाते हैं- बैंकिंग क्षेत्र का चुनाव क्यों कर रहे हैं? बैंक क्लर्क क्यों बनना चाहता हैं? एसबीआइ को क्यों चुन रहे हैं? इसके बारे में क्या जानते हैं? उम्मीदवार से उनकी पसंद, वीकनेस और स्ट्रैंथ आदि के बारे में पूछा जाता है.