अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों की बैठक

विश्वविद्यालयों में शिक्षा की स्थिति बद से बदतरफोटो,नं.- 6 (बैठक करते विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी)प्रतिनिधि, जमुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों की बैठक नगर अध्यक्ष शैलेश कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय परिषद कार्यालय में हुई. बैठक में उपस्थित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2014 8:02 PM

विश्वविद्यालयों में शिक्षा की स्थिति बद से बदतरफोटो,नं.- 6 (बैठक करते विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी)प्रतिनिधि, जमुई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों की बैठक नगर अध्यक्ष शैलेश कुमार की अध्यक्षता में स्थानीय परिषद कार्यालय में हुई. बैठक में उपस्थित विद्यार्थी परिषद के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश मंत्री भरत सिंह जोशी ने कहा कि बिहार के विश्वविद्यालयों में शिक्षा की स्थिति बद से बदतर हो गयी है. जिसके कारण छात्र आत्महत्या करने को विवश हो रहे है. लेकिन सरकार की कुंभकर्णी नींद टूटने का नाम नहीं ले रही है. छात्रों की समस्याओं के निदान हेतु एक व्यापक आंदोलन करने की जरूरत है. पूरे राज्य में शैक्षणिक अराजकता की स्थिति है और विधि-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गयी है. इस दौरान जिला आंदोलन समिति का गठन कया गया और नीरज कुमार साह को सर्वसम्मति से समिति का जिला संयोजक बनाया गया.वहीं तारा कुमारी सिंह को छात्रा प्रमुख भी नियुक्त किया गया. जिला संयोजक विवेक कुमार ने कहा कि अगर कॉलेज के प्राचार्य को हाल ही में सौंपे गये मांग पत्र पर कोई कदम नहीं उठाया गया तो हमलोग शीघ्र ही प्राचार्य का घेराव करेंगे. इस अवसर पर नगर मंत्री रोहित कुमार,जिला प्रचारक राजीव रंजन, शैलेश कुमार,रोहित कुमार, अक्षय कुमार,राहुल कुमार,सौरव कुमार,कुमुद कुमार,निवास कुमार वर्मा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version