जनता दरबार में 94 परिवाद दर्ज
जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार से 15 मामला अंचलाधिकारी को, 10 पुलिस अधीक्षक को, 7 अनुमंडल पदाधिकारी को, 7 जिला शिक्षा पदाधिकारी को, 6 प्रखंड विकास पदाधिकारी को, 5 डीसीएलआर को, 4 डीडीसी को, 4 सीडीपीओ को, […]
जमुई . जिलाधिकारी शशिकांत तिवारी द्वारा गुरुवार को समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में साप्ताहिक जनता दरबार का आयोजन किया गया. जनता दरबार से 15 मामला अंचलाधिकारी को, 10 पुलिस अधीक्षक को, 7 अनुमंडल पदाधिकारी को, 7 जिला शिक्षा पदाधिकारी को, 6 प्रखंड विकास पदाधिकारी को, 5 डीसीएलआर को, 4 डीडीसी को, 4 सीडीपीओ को, 2 डीपीओ को और 2 स्थापना उप समाहर्ता को निष्पादन हेतु भेजा गया. जबकि 32 मामला अन्य विभागों को निष्पादन हेतु भेजा गया. इस दौरान डीएम द्वारा लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के पोस्तहिया गांव की स्व. द्वारिका तांती की पत्नी चश्मा देवी को डेढ़ लाख रुपया का आपदा राहत का चेक प्रदान किया गया. इस अवसर पर दर्जनों पदाधिकारी मौजूद थे.