मतगणना: हटिया के लिए 26 व रांची के लिए 24 टेबुल होंगे
रांची : विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 दिसंबर को पंडरा कृषि बाजार समिति में होगी. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिला उप-निर्वाचन कार्यालय ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर कार्मिक कोषांग को भेजा है. हटिया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सबसे अधिक 26 टेबुलों पर होगी. वहीं रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए […]
रांची : विधानसभा चुनाव की मतगणना 23 दिसंबर को पंडरा कृषि बाजार समिति में होगी. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिला उप-निर्वाचन कार्यालय ने इस संबंध में प्रस्ताव बनाकर कार्मिक कोषांग को भेजा है. हटिया विधानसभा क्षेत्र की मतगणना सबसे अधिक 26 टेबुलों पर होगी. वहीं रांची विधानसभा क्षेत्र के लिए 24 टेबुल लगेंगे.
इसके अलावा खिजरी के लिए 22, कांके के लिए 23, सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए 16, तमाड़ विधानसभा क्षेत्र के लिए 18 व मांडर के लिए 20 टेबुल लगाये जायेंगे.