14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शब्द गढ़नेवाले जोकर हैं मोदी : डॉ बीके हरि प्रसाद

जमशेदपुर : कांग्रेस के झारखंड प्रभारी डॉ बीके हरिप्रसाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जम कर बरसे. तिलक पुस्तकालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि नरेंद्र मोदी शब्द गढ़नेवाले जोकर हैं. 100 दिन में कालेधन लाने और भारतवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा […]

जमशेदपुर : कांग्रेस के झारखंड प्रभारी डॉ बीके हरिप्रसाद गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जम कर बरसे. तिलक पुस्तकालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में पत्रकारों से कहा कि नरेंद्र मोदी शब्द गढ़नेवाले जोकर हैं. 100 दिन में कालेधन लाने और भारतवासियों के खाते में 15-15 लाख रुपये जमा करने की बात आखिर झूठी निकली.
उन्होंने कहा कि सब्जबाग दिखाकर नरेंद्र मोदी पूंजीपतियों के लिए काम कर रहे हैं. अडाणी को 6200 करोड़ ऋण देने का काम किया. उन्होंने अमित शाह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इशरतजहां केस मुंबई हाइकोर्ट में चल रहा है. उसमें अभी भी वे तड़ीपार हैं.
….छत्तीसगढ़ नहीं गये नरेंद्र मोदी : उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बंध्याक रण के दौरान 17 लोगों की मौत हुई थी. वहां भाजपा की सरकार है. इसके बावजूद वे छत्तीसगढ़ नहीं गये. बल्कि विदेशों में घूमते रहे. गुजरात में लोकायुक्त हो या सीवीसी का मामला, दोनों लटके हुए हैं.
फिर गंठबंधन क्यों किया : श्री हरिप्रसाद ने कहा कि झारखंड में मोदी न फैक्टर हैं न ही भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. मोदी से झारखंड में भाजपा को पूर्ण बहुमत मिल जाता, तो उन्हें चुनाव अकेले लड़ना चाहिए था. आखिर चार पार्टियों से गंठबंधन क्यों करना पड़ा.
झारखंड में भाजपा नेतृत्वविहीन : सुखदेव भगत
जमशेदपुर : झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी के आगे भाजपा गौण हो कर रह गयी है. झारखंड में भाजपा नेतृत्वविहीन की स्थिति में है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सच ही कहा था कि झारखंड को सबने लूटा. झारखंड के 14 वर्षो में 10 वर्ष तक भाजपा की सरकार थी. यदि 10 वर्षो तक भाजपा ने लूटा है, तो इसका हिसाब जनता को देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि पीएम झारखंड को कॉलोनी बनाना चाहते हैं. जब झारखंड बना था, तब राज्य का सरप्लस बजट था. आज 32 हजार करोड़ का ऋण है.
प्रधानमंत्री के पद को नीचे किया
श्री भगत ने कहा कि नरेंद्र मोदी अब प्रधानमंत्री के पद पर हैं. इस कारण चाईबासा में खुद को चायवाले कहने से प्रधानमंत्री के पद को नीचे दिखाने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें