11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारे पास सब कुछ, फिर भी मोदी कोसते हैं : सोरेन

सारठ : प्रखंड के डुमरिया स्टेडियम में गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी शशांक शेखर भोक्ता के पक्ष में चुनावी सभा में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड के पास सब कुछ है, खनिज व खजाना है, फिर भी मोदी राज्य को कोसते हैं. 10 वर्षो तक भाजपा ने झारखंड में राज किया, लेकिन जनता […]

सारठ : प्रखंड के डुमरिया स्टेडियम में गुरुवार को झामुमो प्रत्याशी शशांक शेखर भोक्ता के पक्ष में चुनावी सभा में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने कहा कि झारखंड के पास सब कुछ है, खनिज व खजाना है, फिर भी मोदी राज्य को कोसते हैं. 10 वर्षो तक भाजपा ने झारखंड में राज किया, लेकिन जनता के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने कहा : झामुमो प्रत्याशी को जीता कर राज्य के हालात बदलें, झामुमो को मजबूत करें.
राज्य मेंगुजरात के उद्योगपतियों का लगा जमावड़ा : भोक्ता
स्पीकर सह झामुमो प्रत्याशी श्री भोक्ता ने कहा कि भाजपा और मोदी राज्य को लूटना चाहते हैं, इसलिए राज्य में गुजरात के नेताओं व उद्योगपतियों का जमावड़ा लगा हुआ है. भाजपा में हिम्मत नहीं है कि वे अपने मुख्यमंत्री पद के दावेदार के नाम की घोषणा करें. हमने पांच वर्ष में क्षेत्र के 95 प्रतिशत गांवों में बिजली, 90 प्रतिशत गांवों में सड़क व सभी गांवों में पेयजल कि सुविधा मुहैया करायी. हेमंत सोरेन सरकार ने सभी 60 साल से अधिक उम्र के वृद्धों को पेंशन देने का काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें