17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की सभा की सुरक्षा में तैनात होंगे 500 जवान

सिटी एसपी ने पुलिस मुख्यालय से फोर्स की मांग की, अधिकारियों ने लिया जायजा जांच के बाद दी जायेगी प्रवेश की अनुमति, सुरक्षा की योजना तैयार बम और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी लगायी जायेगी रांची : मोरहाबादी मैदान में 29 नवंबर को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने […]

सिटी एसपी ने पुलिस मुख्यालय से फोर्स की मांग की, अधिकारियों ने लिया जायजा

जांच के बाद दी जायेगी प्रवेश की अनुमति, सुरक्षा की योजना तैयार

बम और डॉग स्क्वॉयड की टीम भी लगायी जायेगी

रांची : मोरहाबादी मैदान में 29 नवंबर को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने तैयारी पूरी कर ली है. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने गुरुवार को बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय से 500 जवानों की मांग की गयी है. इसके साथ ही पुलिस अफसरों की भी मांग की गयी है. सिटी एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के अलावा सभा स्थल की सुरक्षा में 500 से अधिक जवान और पुलिस अफसर तैनात किये जायेंगे.

इसके साथ ही चौक-चौराहों पर जवानों को तैनात किया जायेगा. सिटी एसपी ने बताया कि ट्रैफिक के लिए अलग से व्यवस्था की गयी है. ट्रैफिक व्यवस्था के संचालन के लिए चौक-चौराहों पर अलग से जवानों की तैनाती की गयी है. इसके साथ ही रांची कॉलेज लाइब्रेरी मैदान, आर्यभट्ट सभागार परिसर, फुटबॉल मैदान के अलावा कुछ स्थानों को पार्किग स्थल के रूप में चिह्न्ति किया गया है.

सिटी एसपी ने बताया कि प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए पुलिस पूरी तरह से सतर्क है. सभा में प्रवेश करनेवाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच होगी. जांच के बाद ही किसी व्यक्ति को सभा स्थल में जाने की अनुमति दी जायेगी. सिटी एसपी के अनुसार सुरक्षा के मद्देनजर बम स्क्वॉयड और डॉग स्क्वॉयड की टीम लगायी जायेगी. इसके साथ ही एसपीजी के अधिकारियों ने सुरक्षा से संबंधित जो निर्देश दिये हैं, उसका अनुपालन किया जा रहा है.

हेलीकॉप्टर से हुआ मॉक ड्रिल

प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व गुरुवार को मोरहाबादी मैदान स्थित सेना के ग्राउंड में हेलीकॉप्टर से मॉक ड्रिल हुआ. ड्रिल के दौरान एसएसपी प्रभात कुमार, सिटी एसपी अनूप बिरथरे, एसपीजी के अधिकारी सहित पुलिस अधिकारी मौजूद थे. मॉक ड्रिल के दौरान करीब एक बजे के बाद एक-एक कर सेना के तीन हेलीकॉप्टर को सेना के ग्राउंड में बने हेलीपैड पर बारी-बारी से उतारा गया. सिटी एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि प्रधानमंत्री को एयरपोर्ट से सेना के हेलीकॉप्टर सभा स्थल तक पहुंचना है. इसे लेकर सेना के ग्राउंड में हेलीपैड तैयार किये है. इसी को लेकर मॉड ड्रिल किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें