हेमंत सोरेन सहित 33 ने किये नामांकन

करोड़पति हैं हेमंत, चार मुकदमा भी दुमका : दुमका से झामुमो प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास फिलहाल नकद 19,56,355 सहित विभिन्न बैंकों में जमा और निवेश, वाहन, शस्त्र सहित कुल 62,66,300 रुपये मूल्य की चल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के पास नकद 8684 रुपये, चार बैंकों के खाते और पोस्ट ऑफिस में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 4:57 AM
करोड़पति हैं हेमंत, चार मुकदमा भी
दुमका : दुमका से झामुमो प्रत्याशी और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पास फिलहाल नकद 19,56,355 सहित विभिन्न बैंकों में जमा और निवेश, वाहन, शस्त्र सहित कुल 62,66,300 रुपये मूल्य की चल संपत्ति है. वहीं उनकी पत्नी के पास नकद 8684 रुपये, चार बैंकों के खाते और पोस्ट ऑफिस में जमा राशि के अलावा लगभग 12,44,855 रुपये मूल्य के 500 ग्राम सोना सहित 27,85,227.83 रुपये की चल संपत्ति है.
जबकि श्री सोरेन के पास अचल संपत्ति के रूप में कई जगहों पर खेती और गैर खेती योग्य भूमि के अलावा भवन आदि 1,10,00,000 रुपये और पत्नी के पास भवन, खेती और गैर कृषि योग्य भूमि है. जिसका बाजार मूल्य लगभग 1,50,00,00 है. हालांकि श्री सोरेन ने आयकर विभाग को वर्ष 2013-14 में 7,86,690 और पत्नी कल्पना मुमरू की ओर से 15,19,180 रुपये का ब्योरा दिया गया है. श्री सोरेन अपने चाचा लालू सोरेन के 4़ 50 लाख, बड़े चाचा राजा सोरेन के 2.50 लाख सहित अन्य लोगों के लगभग 19,01,959 रुपये के देनदार हैं. श्री सोरेन के विरुद्घ दुमका के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में चार मामले लंबित है.

Next Article

Exit mobile version