Advertisement
दलों ने झोंकी ताकत, उतारे स्टार प्रचारक
राष्ट्रीय दलों के बड़े नेताओं ने किया झारखंड का रुख, करेंगे चुनावी सभा झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे-तीसरे चरण में प्रचार के लिए राष्ट्रीय पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. भाजपा-कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा दो दिनों तक रहेगा. चुनाव को लेकर तेज हुई सियासी सरगरमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष […]
राष्ट्रीय दलों के बड़े नेताओं ने किया झारखंड का रुख, करेंगे चुनावी सभा
झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे-तीसरे चरण में प्रचार के लिए राष्ट्रीय पार्टियों ने ताकत झोंक दी है. भाजपा-कांग्रेस के नेताओं का जमावड़ा दो दिनों तक रहेगा. चुनाव को लेकर तेज हुई सियासी सरगरमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई नेता झारखंड पहुंच रहे हैं. पार्टियों द्वारा स्टार कैंपेनर को उतारने से चुनावी रोमांच बढ़ गया है. इससे स्थानीय उम्मीदवारों में काफी जोश आया है.
रांची में मोदी की सभा कल, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता
– सभा स्थल पर मोदी के 100 बड़े कट आउट लगेंगे
– मंच के पीछे पीएमओ का अस्थायी कार्यालय बनेगा
– सेना की जमीन पर बना तीन हेलीपैड, सीसीटीवी से होगी निगरानी
– मंच पर 12 विधानसभाओं के भाजपा प्रत्याशी रहेंगे मौजूद
रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवंबर को दिन के 11 बजे मोरहाबादी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा की तैयारी अंतिम चरण में है. भाजपा के कार्यक्रम संयोजक संजय सेठ ने बताया कि पहली बार नरेंद्र मोदी मोरहाबादी मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सभा को लेकर 40 गुणा 30 फीट का मंच तैयार हो रहा है. मंच के पीछे प्रधानमंत्री का अस्थायी कार्यालय बनाया जा रहा है.
हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए मोरहाबादी मैदान के समीप सेना के परिसर में तीन हेलीपैड बनाये गये हैं. यहां से श्री मोदी तीन मिनट में सभा स्थल पर पहुंचेंगे. मंच पर रांची, हटिया, खिजरी, कांके, खूंटी, सिल्ली, तोरपा, मांडर, सिमडेगा, कोलेबिरा, तमाड़ और सिसई विधानसभा के भाजपा गंठबंधन के प्रत्याशी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा रांची समेत चार जिलाध्यक्ष मौजूद रहेंगे. गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री सेठ ने कहा कि सभा को लेकर साढ़े तीन लाख वर्ग फीट में कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था की गयी है.
कार्यकर्ताओं और समर्थकों को प्रधानमंत्री का भाषण सुनने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए छह बड़े एलक्ष्डी स्क्रीन लगाये जा रहे हैं. मोदी के 100 बड़े कट आउट लगाये जायेंगे. महिलाओं के लिए अलग से दो इंट्री गेट बनाये गये हैं. पूरे कार्यक्रम की मॉनिटरिंग सीसीटीवी कैमरे से होगी. व्यवस्था के लिए भाजपा रांची महानगर के 150 कार्यकर्ताओं को जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इस अवसर पर भाजपा के रांची प्रत्याशी सीपी सिंह, हटिया प्रत्याशी सीमा शर्मा, खिजरी प्रत्याशी रामकुमार पाहन, कांके प्रत्याशी डॉ जीतू चरण राम, महानगर अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा, प्रेम मित्तल समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.
सोनिया-राहुल के साथ पहुंच रहे कांग्रेस के आला नेता
रांची : कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय नेताओं को झारखंड भेजा है. सोनिया गांधी-राहुल गांधी के साथ कई बड़े नेता विधानसभा चुनाव के लिए ताकत लगायेंगे. कांग्रेस के कई नेताओं के कार्यक्रम दूसरे-तीसरे चरण के चुनाव के लिए तय किये गये हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री व राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह, सलमान खुर्शीद, अधीर रंजन चौधरी और शकील अहमद झारखंड पहुंच रहे हैं. चुनाव सेल के मीडिया प्रभारी रवि चंद्र कपूर ने बताया कि 29 नवंबर को सलमान खुर्शीद मांडर, कांके, रांची और खिजरी में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.
वहीं पूर्व रेल मंत्री अधीर रंजन चौधरी रोड शो और चुनावी सभा करेंगे. श्री चौधरी बहरागोड़ा में पार्टी प्रत्याशी देवी शंकर दत्ता के लिए रोड शो करेंगे. 30 नवंबर को चौधरी ईचागढ़ के चांडिल और सिल्ली में चुनावी सभा करेंगे. पार्टी महासचिव दिग्विजय सिंह तीन दिसंबर को रांची आयेंगे. वह रामगढ़, हजारीबाग, गोमिया और बेरमो में चुनावी सभा करेंगे. श्री सिंह कई विधानसभा क्षेत्र का दौरा भी करेंगे. कांग्रेस पूर्व प्रदेश प्रभारी व महासचिव शकील अहमद चार दिसंबर को धनबाद, धनवार, बरही और बड़कागांव में चुनावी सभा करेंगे. श्री कपूर ने बताया कि आनेवाले दिनों में कई नेताओं के कार्यक्रम होंगे. कांग्रेस स्टार कैंपेनर के कार्यक्रमों का खाका तैयार करने में जुटी है.
इधर, पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के झारखंड आने की सूचना के बाद से स्थानीय नेताओं-कार्यकताओं ने काफी उत्साह हैं. प्रत्याशी भी दोगुने जोश से प्रचार कार्य में लग गये हैं. वरिष्ठ नेताओं की सभा को लेकर तैयारी भी प्रदेश कार्यालय में जोर-शोर से चल रही हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement