जाति, धर्म, क्षेत्रवाद से दूर रह बनायें स्थायी सरकार

बिनोद बिहारी महतो स्मारक महाविद्यालय पेटरवार में प्रभात खबर का संवाद कार्यक्रम पेटरवार : हर मतदाता योग्य, शिक्षित व कर्मठ उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करे. दूसरों को भी राज्य की बेहतरी के लिए स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने को प्रेरित करे. यह बातें प्रभात खबर की मुहिम ‘आओ हालात बदले’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 5:39 AM
बिनोद बिहारी महतो स्मारक महाविद्यालय पेटरवार में प्रभात खबर का संवाद कार्यक्रम
पेटरवार : हर मतदाता योग्य, शिक्षित व कर्मठ उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करे. दूसरों को भी राज्य की बेहतरी के लिए स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने को प्रेरित करे. यह बातें प्रभात खबर की मुहिम ‘आओ हालात बदले’ के तहत आयोजित संवाद कार्यक्रम में गुरुवार को पेटरवार प्रखंड के बिनोद बिहारी महतो स्मारक महाविद्यालय पेटरवार में कॉलेज के प्राचार्य नरेश कुमार महतो ने कही.
उन्होंने कहा : 14 वर्षो में राज्य को जो दुर्गति हुई है, उसके पीछे अल्पमत की सरकार जिम्मेवार है. बहुमत की सरकार उत्तरदायी होती है. अन्य वक्ताओं ने कहा : अबतक की सभी गंठबंधन की सरकार ने राज्य व राज्य की जनता को दावं पर लगाकर अपनी तिजोरी भरी है. इस स्थिति से उबारने के लिए राज्य में स्थायी सरकार जरूरी है. मौके पर प्रो उमेश रविदास (समाजशास्त्र), प्रो जीवलाल महतो (इतिहास), प्रो चिरंगी महतो (संस्कृत), प्रो सत्यदेव महतो, प्रो अनुज कुमार महतो, संजय कुमार महतो, प्रो गणोश कुमार महतो, सरयु कुमार महतो आदि ने राज्य में स्थायी सरकार की वकालत की.

Next Article

Exit mobile version