शादी करना चाहते हैं जस्टिन बीबर
मॉडल जोर्डन ओजुना से इश्क लड़ा रहे किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर जल्द ही शादी करना चाहते हैं. ‘यूएस’ पत्रिका ने खबर दी कि 19 वर्षीय बीबर ने कहा कि उन्हें प्यार पर विश्वास नहीं है लेकिन वह परिवार शुरु करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दादा दादी ब्रूस और डायना डेल रिश्तों के मामले […]
मॉडल जोर्डन ओजुना से इश्क लड़ा रहे किशोर पॉप गायक जस्टिन बीबर जल्द ही शादी करना चाहते हैं.
‘यूएस’ पत्रिका ने खबर दी कि 19 वर्षीय बीबर ने कहा कि उन्हें प्यार पर विश्वास नहीं है लेकिन वह परिवार शुरु करना चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे दादा दादी ब्रूस और डायना डेल रिश्तों के मामले में मेरे आदर्श हैं. वे इतने वर्षों बाद भी एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं. जब मैं उनकी उम्र में होउंगा तो मैं अपनी पत्नी से उतना ही प्यार करना चाहता हूं जितना मेरे दादा अपनी पत्नी :दादी: से करते हैं. ’’