दाजिर्लिंग : उत्तराखंड में हुए हादसे के बाद से पहाड़ के लोग सहमे हुए हैं. पहाड़ में पिछले दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. इससे वहां के लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. कई जगह पर भू-स्खलन का खतरा बढ़ गया है. लगातार बारिश को देखते हुए जीटीए की ओर से संबंधित विभाग से संपर्क कर रही है.
बारिश के बावजूद देश-विदेश से आये पर्यटकों की भीड़ कम नहीं हो रही है. विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर लोगों की भीड़ दिख रही है. नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारी स्थिति पर लगातार नजर बनाये हुए हैं.
यदि किसी तरह का कोई हादसा होता है, तो उससे निपटने के लिए वे तैयार हैं. गोरखा रंग मंच भवन में पानी जम जाने से कामकाज प्रभावित हो रहा है.