profilePicture

गृह रक्षा वाहिनी की आम सभा का आयोजन

वादाखिलाफी के विरुद्ध चरणबद्ध होगा आंदोलन फोटो,नं.- 4 (सभा को संबोधित करते प्रदेश महासचिव)प्रतिनिधि, बरहट प्रखंड क्षेत्र के मलयपुर स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी क ार्यालय में शुक्रवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों की आम सभा का आयोजन जिलाध्यक्ष जयदेव यादव की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2014 8:02 PM

वादाखिलाफी के विरुद्ध चरणबद्ध होगा आंदोलन फोटो,नं.- 4 (सभा को संबोधित करते प्रदेश महासचिव)प्रतिनिधि, बरहट प्रखंड क्षेत्र के मलयपुर स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी क ार्यालय में शुक्रवार को पांच सूत्री मांगों को लेकर बिहार गृह रक्षा वाहिनी के सदस्यों की आम सभा का आयोजन जिलाध्यक्ष जयदेव यादव की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर उपस्थित रक्षा वाहिनी के सदस्यों को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुदेश्वर प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार की वादाखिलाफी के विरुद्ध लंबित मांगों के समाधान के लिए शीघ्र ही चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि गृह रक्षकों के मूलभूत समस्याओं के निदान हेतु कई बार धरना,प्रदर्शन आदि हुआ और सरकार से कई दौर की वार्ता हुई. लेकिन आश्वासनों को बावजूद भी समस्या का निदान नहीं हुआ. आज हमारे राज्य के गृह रक्षक भूखमरी के कगार पर पहुंच गये हैं. सरकार द्वारा मात्र भत्ता के रुप में प्रति दिन 300 रुपये के हिसाब से दिया जाता है और गृह रक्षकों की उम्र सीमा में कोई वृद्धि नहीं की गयी है. प्रदेश महासचिव श्री प्रसाद ने कहा कि आगामी 8 से 12 दिसंबर तक सरकार की वादाखिलाफी के विरोध में सभी गृह रक्षक अवकाश पर रहेंगे और आगामी 15 दिसंबर को बिहार विधानसभा का घेराव किया जायेगा. इस अवसर पर उपाध्यक्ष रविशंकर सिंह,मनोज सिंह, सचिव अमोद सिंह,चंद्रशेखर सिंह,बबन तिवारी,शंकर यादव,दिनेश यादव,सुनील कुमार सिंह,देवेंद्र प्रसाद सिंह आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version