बांका सांसद जयप्रकाश ने राजद प्रत्याशी के पक्ष में मांगा वोट
देवघर : मोहनपुर प्रखंड में शुक्रवार को राजद के झारखंड प्रभारी सह बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का दौरा किया. इस दौरान श्री यादव ने मोहनपुर हाट में राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में वोट की अपील की. देवघर से बांका का अटूट संबंध है व देवघर में बांका का असर होगा. श्री […]
देवघर : मोहनपुर प्रखंड में शुक्रवार को राजद के झारखंड प्रभारी सह बांका के सांसद जयप्रकाश नारायण यादव का दौरा किया. इस दौरान श्री यादव ने मोहनपुर हाट में राजद प्रत्याशी सुरेश पासवान के पक्ष में वोट की अपील की. देवघर से बांका का अटूट संबंध है व देवघर में बांका का असर होगा. श्री यादव ने तपोवन में भी कार्यकर्ताओं से मिले. इस अवसर पर प्रत्याशी सुरेश पासवान, पूर्व विधायक रामदेव यादव, जिप सदस्य भूतनाथ यादव, अजय यादव, नित्यानंद केशरी, सुधांशु मंडल, नंदु यादव, युवा महासचिव सुनील यादव, विजय यादव व गणेश सिंह आदि थे.