रांची और आसपास के विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार अभियान तेज होता जा रहा है. प्रमुख पार्टियों के प्रतिद्वंद्वी गांव-गिराव के लेकर शहर के गगी-मुहल्लों में ताबड़तोड़ प्रचार अभियान चला रहे हैं. पार्टी और प्रत्याशी का गुनगान करते प्रचार वाहन भी चलाये जा रहे हैं. कहीं-कहीं विडियो चला कर प्रत्याशी के समर्थन में कार्यकर्ता वोट मांग रहे हैं. कई प्रत्याशियों द्वारा प्रचार के लिए आडियो सीडी और कैसेट भी जारी किया गया है.
* बंधु ने निकाली बाइक रैली
मांडर विधानसभा से टीएमसी प्रत्याशी बंधु तिर्की ने शुक्रवार को लापुंग प्रखंड के विभिन्न गांवों में मोटर साइकिल जुलूस के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया. वहीं कई जगहों पर नुक्कड़ सभा कर लोगों को संबोधित किया और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. मौके पर नकुल सिंह, प्रमुख विश्वनाथ मुंड़ा, प्रखंड़ अध्यक्ष लक्ष्मीनाथ साहू उर्फ रामा मुड़ा, संतोष तिर्की, शंकर साहू व राजू साहू आदि शामिल थे. इधर, इटकी बाजार टांड में शुक्रवार को टीएमसी प्रत्याशी ने चुनावी सभा कर लोगों को दस वर्ष तक अपने द्वारा किये गये कार्यों की जानकारी दी. सभा में आरिफ हसन आदि मौजूद थे.
* गंगोत्री ने चलाया जनसंपर्क अभियान
मांडर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने शुक्रवार को इटकी प्रखंड के चिनारो, पुरियो, कुली व कुरगी सहित अन्य गांवों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की. मौके पर पार्टी के मंडल अध्यक्ष राजेश्वर महतो, विकल, कृष्णा, विजय, पूनम व राजकुमार महतो आदि शामिल थे.
* खिजरी : रामकुमार ने जनसंपर्क किया
खिजरी के भाजपा प्रत्याशी रामकुमार पाहन ने शुक्रवार को अनगड़ा प्रखंड के सिमलिया, चिलदाग, साल्हन, बेरवाड़ी आदि गांवों में जनसंपर्क किया़ इस क्रम में उन्होंने 29 नवंबर को रांची में आयोजित नरेंद्र मोदी की सभा के लिए लोगों को निमंत्रण दिया़ वहीं कई स्थानों पर बैठकें की और लोगों से मतदान की अपील की.
इधर बोंगइबेड़ा में भाजपा का पंचायत स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें कार्यकर्ताओं ने लोगों को घरों से ले जाकर मतदान कराने का संकल्प लिया़ मौके पर सिकंदर अंसारी, अजय महतो, राजू प्रमाणिक, रामसाय मुंडा, कामेश्वर महतो, हिरदु उरांव, सोमारी देवी, विंदेश्वर महतो व गोपाल महतो आदि शामिल थे़.
इधर, उन्होंने चाय बागान में भी सभा की. भाजपा तथा आजसू पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री पाहन ने कहा कि राज्य में स्थिर व बहुमत की सरकार के लिए दोनों पार्टियों को गठबंधन हुआ है. मौके पर राजेंद्र शाही मुंडा, पुष्पा तिर्की, मंगल मुंडा, राजू नायक, कुदरत अंसारी, छोटू सिंंह, लाल निरंजन नाथ शाहदेव आदि शामिल थे़
* अच्छे दिन शुरू करेंगे मोदी : सीपी सिंह
भाजपा के प्रत्याशी सीपी सिंह ने शुक्रवार को लालपुर के पारस कांप्लेक्स से पदयात्रा आरंभ की. वे कार्यकर्ताओं के साथ पीएनटी कॉलोनी, विराज नगर, पीस रोड, केके कॉलोनी, डंगराटोली व लालपुर क्षेत्र गये और मतदान की अपील की. उन्होंने लोगों से 29 नवंबर को नरेंद्र मोदी की सभा में उपस्थित होने की अपील की.
उन्होंने कहा कि मोदी झारखंड में अच्छे दिनों की शुरुआत करेंगे. मौके पर सत्यनारायण सिंह, धर्मेंद्र राज, बजरंग वर्मा, राकेश, राजेश सिंह, मुन्ना सिंह, बसंत दास, दिनेश सिन्हा समेत अन्य कार्यकर्ता शामिल थे. श्री सिंह के पक्ष में इरगू टोली, भवानी नगर, अनंतपुरी, भारत माता चौक, श्रीनगर, कैलाश मंदिर रोड में नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. इसमें केके गुप्ता, राजा सिंह, ऋषि नाथ शाहदेव, मंजू बाला जायसवाल आदि मौजूद थे.
* सिल्ली : अमित ने की पदयात्रा
झामुमो प्रत्याशी अमित महतो ने शुक्रवार को सिल्ली प्रखंड के जुमला एवं साहेदा गांव में पदयात्रा की. डोर टू डोर कैंपन के तहत वह गांव के घरों तक पहुंचे और अपने पक्ष में वोट मांगा. श्री महतो ने लोगों से एक बार मौका मांगा और हमेशा सुलभ रहने का भरोसा दिलाया. उधर, झामुमो कार्यकर्ताओं ने बरवादाग में एलसीडी लगी गाड़ी की सहायता से प्रचार अभियान चलाया.
झामुमो कार्यकर्ताओं ने पहाड़सिंह समेत अन्य गांवों में नाटक व गीतों के माध्यम से चुनाव प्रचार किया गया. कहा गया कि झामुमो ही राज्य में बेहतर सरकार दे सकती है़. मौके पर मनोरंजन कुमार महतो, अनिकेत एवं रवींद्र साहू समेत अन्य मौजूद थे.
* सुदेश के लिए भाजपा-आजसू का प्रचार
आजसू प्रमुख सुदेश महतो को विजयी बनने के लिए भाजपा और आजसू के नेता-कार्यकर्ता मिल कर प्रचार कर रहे हैं. शुक्रवार को प्रखंड के कई गांवों में भाजपा और आजसू कार्यकर्ताओं ने जनसंपर्क अभियान चलाया़ सिल्ली में आजसू कार्यकर्ताओं ने मोटरसाइकिल रैली निकाली.
इधर, आजसू के प्रधान कार्यालय में सुदेश महतो ने नये कार्यकर्ताओं का स्वागत किया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को उत्साहित करते हुए भाजपा-आजसू गंठबंधन को जीत दिलाने की अपील की. बाद में राहे प्रखंड के बेलजारा गांव में चुनावी सभा को संबोधित किया और आजसू के पक्ष में मतदान की अपील की. इधर, अनगड़ा प्रखंड के जोन्हा व गुड़ीडीह पंचायत के विभिन्न गांवों में भी आजसू नेताओं ने दौरा किया.