एक छोर से शिबू, दूसरे छोर से हेमंत ने संभाली कमान

रांची : झामुमो के स्टार प्रचारक शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही हैं. प्रचार की कमान दोनों ने संभाल रखी है. एक छोर पर शिबू सोरेन, तो दूसरे छोर पर हेमंत सोरेन डटे हुए हैं. एक ही दिन दोनों अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं. जहां शिबू जाते हैं, वहां हेमंत नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2014 4:30 AM

रांची : झामुमो के स्टार प्रचारक शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ही हैं. प्रचार की कमान दोनों ने संभाल रखी है. एक छोर पर शिबू सोरेन, तो दूसरे छोर पर हेमंत सोरेन डटे हुए हैं. एक ही दिन दोनों अलग-अलग चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे हैं.

जहां शिबू जाते हैं, वहां हेमंत नहीं और जहां हेमंत जाते हैं वहां शिबू नहीं. झामुमो ने दोनों के लिए अलग-अलग हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की है. दिन के 10 बजे दोनों चुनावी सभाओं को संबोधित करने निकल जाते हैं. यह सिलसिला पिछले 15 दिनों से जारी है.

दोनों नेता अब तक पांच दर्जन से अधिक सभाओं को संबोधित कर चुके हैं. झामुमो ने कुल 79 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. झामुमो के महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य कहते हैं कि झामुमो झारखंड की माटी की पार्टी है. पार्टी के सुपर स्टार शिबू सोरेन हैं और रॉक स्टार हेमंत सोरेन. दोनों नेता प्रत्येक प्रत्याशी की डिमांड पर दो-दो सभा तक करते हैं.
* शिबू पूरे जोश से भाषण देते हैं
शिबू सोरेन को सभाओं में लेकर जानेवाले झामुमो के नेता विनोद पांडेय बताते हैं कि चुनाव के दौरान वह ऊर्जा से भरे होते हैं. सुबह घर से हल्का नाश्ता लेकर निकलते हैं. इसके बाद लगातार कभी इस विधानसभा में, तो कभी उस विधानसभा में वह भाषण देते रहते हैं. दिन का खाना हेलीकॉप्टर में ही होता है.खाना पैक कर घर से ही ले जाते हैं. हेलीकॉप्टर में ही दोपहर को भोजन कर लिया जाता है. शाम 5.30 बजे तक वापस लौट आते हैं. क्षेत्र में वह कई लोगों को निजी तौर पर पहचानते हैं. उनसे मिलते भी हैं. उनके भाषण में हमेशा झारखंड के विकास माय माटी की ही चर्चा होती है. वह चुनावी सभा में लोगों से शराब छोड़ने की अपील करते हैं.
* हेमंत सोरेन बिना थके प्रचार में जुटे हैं
हेमंत सोरेन ने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का विषय बना लिया है. वह झारखंड के मुख्यमंत्री भी हैं. पार्टी की पूरी जवाबदेही अब उनके ही कंधों पर है. वह सुबह 10 बजे प्रचार अभियान के लिए निकल जाते हैं. चार से पांच सभाओं को संबोधित करते हैं. वह भी अपना दिन का भोजन हेलीकॉप्टर में ही लेते हैं. पहले चरण में 12 विधानसभा सीटों पर उन्होंने 22 सभाएं की.
चुनावी सभा में जाने के पूर्व वह सरकार के रूटीन कार्यों को भी निबटाते हैं. इसके बाद शाम में मीडिया के अलग-अलग चैनलों को भी मांग के अनुरूप बाइट भी देते हैं. पत्रकारों से भी अलग से इंटरव्यू के लिए समय निकालते हैं. उनके करीबी अभिषेक कुमार पिंटू बताते हैं कि इन दिनों वह देर रात तक चुनावी तैयारियों का जायजा लेते हैं फिर अहले सुबह ही उठकर तैयार हो जाते हैं. प्रचार के दौरान ही उन्होंने दुमका सीट से अपना नामांकन भी दाखिल कर लिया. फिर भी अपने से ज्यादा वह प्रत्याशियों के लिए समय निकाल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version