प्रदेश में ईमानदार नेताओं के लिए जगह नहीं : बाबूलाल
बसिया : कांग्रेस व भाजपा की सरकार ने झारखंड के लोहा व कोयला को बेच राज्य को कंगाल बना दिया. वहीं हेमंत सरकार ने बालू घाट की नीलामी कर डाला. आप हमें पांच वर्ष का मौका दीजिये, बालू की नीलामी रद्द कर देंगे. यह बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को कोनवीर के एनएचपीसी […]
बसिया : कांग्रेस व भाजपा की सरकार ने झारखंड के लोहा व कोयला को बेच राज्य को कंगाल बना दिया. वहीं हेमंत सरकार ने बालू घाट की नीलामी कर डाला. आप हमें पांच वर्ष का मौका दीजिये, बालू की नीलामी रद्द कर देंगे. यह बातें झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने शुक्रवार को कोनवीर के एनएचपीसी मैदान में चुनावी सभा में कही.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस व भाजपा ने हमेशा से ही राज्य को लूटने का कार्य किया है. कहीं सड़क घोटाले, तो कहीं पर्यटन घोटाले देखने को मिल रहे हैं. झारखंड में ईमानदार नेताओं की जगह नहीं है. पैसे के बल पर राज्य चल रहा है. जिसके कारण राज्य में बेरोजगारी, पलायन की समस्या बढ़ी हुई है. समस्याओं को राज्य से हटाने के लिए भाजपा व कांग्रेस मुक्त राज्य का निर्माण करना है.
श्री मरांडी ने कहा कि प्रथम मुख्यमंत्री के पद पर 28 माह रह कर मैंने जो कार्य किया है, बस वही झारखंड में दिख रहा है. झाविमो सुप्रीमो ने झाविमो प्रत्याशी के पक्ष में मतदान कर विजयी बनाने की अपील की. मौके पर बालमुकुंद लोहरा, विनोदनी देवी, प्रत्याशी एजरा बोदरा, सत्यनारायण दीवान, जिलाध्यक्ष तेंबू उरांव, तुलसी यादव, नारायण साहू, पप्पू सोनी, बसंत गुडि़या, असरिता कुजूर सहित सैकड़ों ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित थे.