14.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छत्तीसगढ़ की तरह होगा झारखंड का विकास : डॉ रमन सिंह

केरसई/बांसजोर/जमशेदपुर : झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड का भी विकास होगा. छत्तीसगढ़ व झारखंड राज्य का गठन एक साथ हुआ था, किंतु झारखंड विकास से दूर है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, तो आज वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. उक्त बातें छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ रमन सिंह ने […]

केरसई/बांसजोर/जमशेदपुर : झारखंड में भाजपा की सरकार बनी, तो छत्तीसगढ़ की तरह झारखंड का भी विकास होगा. छत्तीसगढ़ व झारखंड राज्य का गठन एक साथ हुआ था, किंतु झारखंड विकास से दूर है. छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनी, तो आज वहां सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं.

उक्त बातें छत्तीसगढ़ के सीएम डॉ रमन सिंह ने बांसजोर व केरसई में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की चुनावी सभा में कही. उन्होंने कहा कि झारखंड बनने के बाद भी यहां बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध नहीं है. झारखंड में भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनेगी तभी विकास होगा. डॉ रमन ने कहा कि एक बार भी झारखंड में बहुमत की सरकार नहीं बनी. विभिन्न पार्टियों ने झारखंड को लूटने का काम किया.

उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी विमला प्रधान को भारी मतों से विजयी बना कर विधान सभा भेजें, ताकि भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बने. विधायक विमला प्रधान ने कहा कि झारखंड का विकास चाहिए तो भाजपा को वोट देकर विजयी बनायें. स्वागत भाषण रवि कुमार गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विधायक शिव शंकर पाइकरा, रोहित साय, केरावाई मनहर, भरत साय, संजय ठाकुर, भुनेश्वर साहू, सुशील श्रीवास्तव, उपेंद्र यादव, सूर्यनारायण प्रसाद, राजेश शर्मा के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.

बांसजोर में आयोजित सभा में डॉ रमन सिंह ने कहा कि झारखंड खनिज संपदाओं से भरा है. फिर भी यहां विकास अवरूद्ध है. झारखंड में 37 प्रतिशत खनिज संपदा है तथा छत्तीसगढ़ में 13 प्रतिशत खनिज संपदा है. इसके बावजूद भी छत्तीसगढ़ विकास के मामले में झारखंड से आगे है. उन्होंने कहा कि झारखंड में खुद का विद्युत उत्पादन होने के बाद भी यहां विद्युत समस्या है.

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय, पार्टी प्रत्याशी मनोज नागेसिया, ओमप्रकाश रखिया, राजेश अग्रवाल, फूलसुंदरी देवी, बुद्धदेव प्रधान, अनिता बागे, अमरनाथ, मोतीलाल सिंह, भागीरथी सिंह आदि उपस्थित थे.जमशेदपुर पश्चिमी के भाजपा प्रत्याशी सरयू राय के समर्थन में सोनारी राम मंदिर मैदान में आयोजित चुनावी सभा में डॉ रमण सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ के विकास होहे, तो झारखंड के काबर नइ होही (छत्तीसगढ़ का विकास हो सकता है, तो झारखंड का क्यों नहीं).

झारखंड में विकास के लिए बहुमत की सरकार जरूरी है. उन्होंने सरयू राय को जीत दिलाने का आह्वान किया. जनसभा में उनके साथ प्रत्याशी सरयू राय, बिहार विधानसभा के उपसभापति अमरेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रवींद्र राय समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें